अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नित्यानंद के खिलाफ सर्च वारंट, उससे मिलीभगत वाले स्कूल की डायरेक्टर समेत 5 पर भी मुकदमा हुआ

Google Oneindia News

अहमदाबाद. विवादास्पद गुरू नित्यानंद अब कहां है, उसका कोई पता नहीं है। उसके खिलाफ पुलिस ने सर्च वारंट जारी कर दिया है। नित्यानंद और अहमदाबाद स्थित उसके आश्रम कर्मियों पर बच्चों को बंधक बनाए रखने, ब्रेनवॉश करने एवं युवतियों को विदेश ले जाने जैसे आरोप हैं। आरोपों की जांच-पड़ताल शुरू करते हुए पुलिस ने पिछले दिनों आश्रम पर छापे भी मारे। वहां से 2 संचालिकाओं साध्वी प्राण प्रियानंद और प्रियातत्व रिद्धि किरण को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, नित्यानंद पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही गायब हो गया। पुलिस ने कहा कि नित्यानंद विदेश भाग गया है। उसका पासपोर्ट भी एक्सपायर हो चुका है। ऐसे में उसे तलाशने के लिए केंद्र सरकार की मदद ली जा रही है।

अहमदाबाद के बाद नित्यानंद के बेंगलुरू वाले आश्रम पर भी छापे

अहमदाबाद के बाद नित्यानंद के बेंगलुरू वाले आश्रम पर भी छापे

नित्यानंद के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए गुजरात पुलिस और CID की टीम शनिवार को नित्यानंद के बेंगलुरु आश्रम पहुंची। वहां टीम ने छानबीन शुरू कर दी। आश्रम में काम करने वाले प्रबंधकों से भी नित्यानंद के ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई। यह संदेह जताया जा रहा है कि नित्यानंद त्रिनिदाद एंड टोबैगो में छिपा है। पिछले कुछ दिनों से नित्यानंद गिरफ्तारी से बचने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहा है। नित्यानंद पर लड़कियां का अपहरण और रेप और करने जैसे आरोप पहले भी लगे थे।

आश्रम को जमीन मुहैया कराने वाले स्कूल संचालकों पर मुकदमा

आश्रम को जमीन मुहैया कराने वाले स्कूल संचालकों पर मुकदमा

इधर, अहमदाबाद के हाथीजन इलाके में स्थित स्कूल पर भी पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी स्कूल की भूमि पर नित्यानंद का एक आश्रम चलता है। पुलिस का कहना है कि नित्यानंद अश्रम के बच्चों का एडमिशन इसी स्कूल में था, लेकिन बच्चे स्कूल में नहीं आश्रम के काम में और चंदा इक्कठा करने में लगे रहते थे। साथ ही इस स्कूल के बनने में भी अनियमिताएं पाई गईं। यह स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के नाम से चलता है। ऐसा पाया गया है कि इस स्कूल ने सीबीएसई से मान्यता हासिल करने के लिए गुजरात सरकार की फर्जी एनओसी जमा कराई थी। इस बात का खुलासा शिक्षा विभाग के सचिव विनोद राव की जांच में हुआ।

आज लिया जा सकता है डीपीएस मामले में सीबीएसई का फैसला

आज लिया जा सकता है डीपीएस मामले में सीबीएसई का फैसला

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि डीपीएस स्कूल की मान्यता रद्द की जा सकती है। डीपीएस स्कूल की डायरेक्टर मंजुला पूजा श्रॉफ, प्रिंसिपल अनीता दुआ, ट्रस्टी हितेन वसंत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, कैलोरेक्स के अमिताभ शाह के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई डीपीएस के मामले को लेकर रविवार को कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

पढ़ें: नित्यानंद पर जिस युवती को गायब करने के आरोप, वो गुजरात हाईकोर्ट में पेश नहीं हुई, बोली- हमारा अपहरण नहीं हुआपढ़ें: नित्यानंद पर जिस युवती को गायब करने के आरोप, वो गुजरात हाईकोर्ट में पेश नहीं हुई, बोली- हमारा अपहरण नहीं हुआ

Comments
English summary
Ahmedabad police issued search Warrant against swami nithyananda, nithyananda case [VIDEO]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X