आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मच्छरदानी बेचते हुए फुटपाथ पर पढाई करता है कृष्णा, अब तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Google Oneindia News

आगरा। पढ़ने का जज्बा और सच्ची लगन हो तो कोई कहीं भी, कैसा भी परिस्थिति में पढ़ सकता है। ऐसी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्चा फुटपाथ पर मच्छरदानी बेचते हुए अपनी पढ़ाई कर रहा है। इस बच्चे का नाम कृष्णा है। बता दें कि इसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद यह बच्चा सोशल मीडिया पर छा गया है।

फुटपाथ पर बेचता है मच्छरदानी

फुटपाथ पर बेचता है मच्छरदानी

ये वायरल तस्वीरें आगरा जिले के मधु नगर चौराहे की है। यहां फुटपाथ पर कृष्णा नाम का बच्चा मच्छरदानी बेचता है। मच्छरदानी बेचने के साथ ही वो थोड़ा-थोड़ा वक्त निकालकर किताब-कापी लेकर पढ़ने-लिखने बैठ जाता है। जब ग्राहक आते हैं तो दुकानदारी होती है और जब ग्राहक चले जाते हैं तो बच्चा पढ़ाई में जुट जाता है। फुटपाथ पर पढ़ाई करते कृष्णा की ऐसी लगन देख कर के कुछ लोगों ने उसकी तस्वीर अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पढ़ाई पर देता है पूरा ध्यान

पढ़ाई पर देता है पूरा ध्यान

तस्वीरों में कृष्णा फुटपाथ पर बैठकर मच्छरदानी बेचने के साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रहा था। खबरों के मुताबिक, कृष्णा सेवला गांव का रहने वाला है और रोज यहां मच्छरदानी बेचने के लिए अपने चचेरे भाई के साथ आता है। पढ़ाई के प्रति इतनी सच्ची लगन वाला यह बच्चा अब ताज नगरी आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है। कृष्णा उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो संघर्षों में जी करके हार नहीं मानते। कृष्णा ने यह जाहिर कर दिया कि हालात कितने भी विपरीत हों। अगर कुछ करने की ठान ली जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। कृष्णा ने बताया कि वह जब भी कहीं पर जाता है तो पढ़ाई वाला बैग साथ में रहता है।

करना चाहता है नया मुकाम हासिल

करना चाहता है नया मुकाम हासिल

उसे कुछ बनना है और फुटपाथ की जिंदगी से आगे निकल कर के नया मुकाम हासिल करना है। वहीं, कृष्णा के चचेरे भाई ने बताया कि कृष्णा जहां भी जाता है तो अपनी पुस्तक के साथ ले जाता है। पढ़ाई के प्रति कृष्णा की रुचि देखकर फुटपाथ पर कारोबार करने वाले लोगों के बच्चे भी प्रेरित हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ऐसे ही एक तस्वीर छत्तीसगढ़ में वायरल हुई थी। तस्वीरों में पुष्‍पेंद्र सड़क क‍िनारे जमीन पर सब्‍जी की दुकान लगाकर बैठा है। साथ-साथ कॉपी पेन लिए मन लगाकर पढ़ाई भी कर रहा है। इन तस्वीरों को आईएसएस अवनीश शरण ने ट्वीट किया था।

ये भी पढ़ें:- JEE Mains: मां लज्जावती घरों में धोती है बर्तन, बेटे अंकित पटेल ने हासिल किए 99.29 फीसद अंकये भी पढ़ें:- JEE Mains: मां लज्जावती घरों में धोती है बर्तन, बेटे अंकित पटेल ने हासिल किए 99.29 फीसद अंक

Comments
English summary
Krishna studies on road selling mosquito nets, pictures viral social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X