आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डॉक्टर योगिता गौतम हत्याकांड: कातिल बोला- दबाया था गला, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ और ही निकला

Google Oneindia News

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा डॉक्टर योगिता गौतम का शव बुधवार सुबह डौकी थाना क्षेत्र के एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। योगिता गौतम की हत्या के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को डॉक्टर विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया था। विवेक तिवारी ने पुलिस पूछताछ में हत्या के तरीके से लेकर वजह तक की जानकारी दी। विवेक तिवारी ने बताया कि था उसने योगिता की गला दबाकर हत्या की थी और फिर चाकू से कई वार किए थे। लेकिन योगिता गौतम की सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या बेरहमी से हुई थी, इस बात का खुलासा हुआ। लेकिन चाकू और गला दबाने के निशान नहीं मिले।

Recommended Video

डॉक्टर योगिता गौतम हत्याकांड: कातिल बोला- दबाया था गला, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ और ही निकला
तीन गोलियां मारी गई थी योगिता को

तीन गोलियां मारी गई थी योगिता को

डॉक्टर योगिता गौतम की सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मानें तो योगिता को तीन गोलियां मारी गईं थीं। एक सिर में मारी थी और दो छाती में। सिर में गोली पार नहीं हुई थी। शव पर एक ही तरफ गोली का निशान होने पर पोस्टमॉर्टम बीच में रोककर एक्सरे कराया गया। बता दें कि गुरुवार को चार डॉक्टरों के पैनल ने योगिता के शव का पोस्टमार्टम किया था। इसकी वीडियोग्राफी कराई गई थी। इस दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौजूद रहे। बता दें कि योगिता के शव से तीनों गोलियां मिली है। तो वहीं, एसएसपी ने बताया कि विवेक ने चाकू से वार करने की बात भी बताई थी, लेकिन न तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई न ही जांच में।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उलझ गया मामला

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उलझ गया मामला

डॉक्टर विवेक तिवारी के कबूलनामे और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मामला उलझ गया है। जबकि आरोपी साथी डॉक्टर विवेक तिवारी ने गुरुवार को पुलिस पूछताछ में डॉ. योगिता गौतम की गला दबाकर और सिर पर चाकू मारकर हत्या करने का इकबाल-ए-जुर्म कबूल किया था। विवेक तिवारी ने पुलिस को बताया था कि उसने योगिता के शव को फेंकने के बाद लकड़ी डाली दी थी, जिससे लोग देख न पाएं। साथ ही शव को जलाने की कोशिश भी की थी, लेकिन जला नहीं पाया था।

हत्या, अपहरण, एससी-एसटी एक्ट का केस

हत्या, अपहरण, एससी-एसटी एक्ट का केस

पुलिस ने विवेक तिवारी पर हत्या, अपहरण, शव छिपाने की कोशिश और एससी एसटी-एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। सीओ चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि उस पर आर्म्स एक्ट भी लगाया जा सकता है। उसने हत्या गोली मारकर की। आरोपी विवेक तिवारी से हत्या में इस्तेमाल रिवाल्वर अभी नहीं मिला है। न ही खून से सने उसके कपड़े मिले हैं। इनके लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी।

ये भी पढ़ें:- डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड: आरोपी विवेक तिवारी बोला- मैंने मारा उसे, पहले दबाया गला फिर...ये भी पढ़ें:- डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड: आरोपी विवेक तिवारी बोला- मैंने मारा उसे, पहले दबाया गला फिर...

Comments
English summary
doctor yogita gautam life lost case: shocking revealing in postmortem report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X