आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आगरा में चांदी व्यापारी की हत्या कर धड़ से अलग किया सिर, आरोपी BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार

Google Oneindia News

आगरा, 05 अगस्त: ताजनगरी आगरा में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। सिकंदरा में एक चांदी व्यापारी की हत्या के बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। इसके बाद कटे हुए सिर को पॉलीथीन में डालकर व्यापारी की कार में डाल दिया। गश्त पर निकली पुलिस ने खड़ी कार को चेक किया तो पिछली सीट पर कटा सिर पड़ा देख होश उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाजपा नेता और उसके भतीजे को हिरासत में लिया है।

agra silver trader allegedly killed by BJP worker

सीओ हरी पर्वत एएसपी सत्यनारायण ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम टिंकू भार्गव बताया। वह बेलनगंज का रहने वाला। उसके साथ भतीजा भी था। हत्या लोहामंडी के तरकारी वाली गली निवासी नवीन वर्मा की हुई। वह चांदी व्यापारी थे। टिंकू की नवीन से दोस्ती थी। उसके घर पर भी आना जाना था। बृहस्पतिवार रात को उसने नवीन को बहाने से अपने पास बुलाया। उसे गाड़ी में लेकर गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गाड़ी में कनपटी पर गोली मारकर नवीन की हत्या कर दी।

पूछताछ में टिंकू ने बताया कि नवीन की हत्या के बाद वह गांव अरसेना में शव को ठिकाने लगाने आया। इस दौरान उसका भतीजा भी मौजूद था। कार रोकने के बाद शव नीचे उतारा और चाकू से गला काट दिया। पहचान छिपाने के लिए शव से कपड़े भी उतार दिए। इसके बाद कार में सिर को पॉलिथीन में लपेट कर रख लिया था।

आज से सस्ती बिजली की सौगात मिलेगी यूपी वालों को, जानिए कितनी हुई कटौतीआज से सस्ती बिजली की सौगात मिलेगी यूपी वालों को, जानिए कितनी हुई कटौती

पुलिस ने आरोपियों को मौके से पकड़ा

सीओ ने बताया कि आरोपी टिंकू और उसका भतीजा कटे हुए सिर को ले जाने वाले ही थी कि तभी पुलिस पहुंच गई और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी टिंकू खुद को पहले बीजेपी नेता बता रहा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। वह कार्यकर्ता ही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की सतर्कता पर इनाम की घोषणा की है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि टिंकू नवीन की पत्नी से दोस्ती करना चाहता था, लेकिन नवीन आड़े आ रहा था। इस वजह से उसने नवीन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसका कत्ल कर दिया।

Comments
English summary
agra silver trader allegedly killed by BJP worker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X