क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखें तस्‍वीरें: शाही अंदाज में की गई रॉयल बेबी के जन्‍म की घोषणा

Google Oneindia News

लंदन। दुनिया भर में चर्चा का विषय बने 'रॉयल बेबी' को केट मिडलटन और प्रिंस विलियम सेंट मेरी अस्‍पताल से अपने घर लेकर गये। इस दौरान उन्‍होने अपने बच्‍चे की पहली झलक दुनिया को दिखाई। केट और विलियम का यह बेटा इंग्‍लैंड का भविष्‍य का राजकुमार है। केट ने कहा कि बेटे को अपनी बाहों में लेना एक खास तरह का भावनात्‍मक अनुभव था।

केट और विलियम के इस बच्‍चे की चर्चा दुनियाभर में जन्‍म से पहले ही हो रही है। प्रिंस का जन्‍म उसी अस्‍पताल में हुआ जहां 1982 में प्रिंस विलियम का जन्‍म हुआ था। उसके देखने के लिए प्रिंस चार्ल्‍स और प्रिंस कैमिला आये हुए थे। बच्‍चे की झलक पाने के लिए आस पास काफी भीड़ आ गयी थी।

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने अपन बच्‍चे की को जनता को दिखाया। दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

देने इंग्‍लैंड के नये प्रिंस की तस्‍वीरें-

रॉयल बेबी का जन्‍म

रॉयल बेबी का जन्‍म

पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बने विलियम और केट मिडलटन अपने बच्‍चे को लेकर अस्‍पताल से बाहर आते हुए।

बच्‍चे के साथ केट और विलियम

बच्‍चे के साथ केट और विलियम

अपने बच्‍चे के साथ केट मिडलटन और प्रिंस विलियम।

केट के माता पिता

केट के माता पिता

केट मिडलटन के माता पिता कैरोल और माइकल मिडलटन भी अस्‍पताल में मौजूद थे।

शुभचिंतकों से मिलते प्रिंस चार्ल्‍स

शुभचिंतकों से मिलते प्रिंस चार्ल्‍स

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स अपने शुभचिंतकों से मिलते हुए।

विशेष उद्घोषणा

विशेष उद्घोषणा

केट के मां बनने की खबर को भी पूरे परंपरागत ढंग से घोषित किया गया। बकिंघम पैलेस के बाहर एक नोटिस लगाया गया। जिसके बाद ही लोगों को पता चला कि जन्‍म लेने वाला प्रिंस हैं।

अपने बच्‍चे के साथ केट

अपने बच्‍चे के साथ केट

डचेस आफ कैंब्रिज केट मिडलटन अपने बच्‍चे के साथ अस्‍पताल से बाहर आती हुई।

प्रिंस चार्ल्‍स और कैमिला

प्रिंस चार्ल्‍स और कैमिला

अपने पोते को देखने जाते प्रिंस चार्ल्‍स और डचेस आफ कार्निवाल कैमिला। सेंट मैरी अस्‍पताल के बाहर।

प्रिंस चार्ल्‍स और प्रिंसेस डायना

प्रिंस चार्ल्‍स और प्रिंसेस डायना

यह तस्‍वीर सन 1982 के प्रिंस मेरी अस्‍पताल की है, जहां प्रिंस चार्ल्‍स और प्रिंसेज डायना अपने बच्‍चे प्रिंस विलियम को सेंट मेरी अस्‍पताल से घर ले जाते हुए। प्रिंसेज डायना की 1997 में एक कार दुर्घटना में मृत्‍यु हो गयी थी।

बालू का चित्र

बालू का चित्र

रॉयल बेबी के जन्‍म पर उड़ीसा के सैंड आर्टिस्‍ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी शुभकामनाएं दी।

दुनिया भर से मिली बधाईयां

दुनिया भर से मिली बधाईयां

ब्रिटेन के शाही परिवार को दुनिया भर से बधाईयां मिलीं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री केविन रुड ने प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन के पहले बच्चे के जन्म पर उन्हें बधाई दी है।

Comments
English summary
The royal couple, Prince William and Duchess of Cambridge Kate showed off their newborn son to the world for the first time on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X