उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब किराए पर उठने लगा है मायावती का ड्रीम पार्क

Google Oneindia News

 park
लखनऊ। मायावती ने अपने शासन काल में यूपी में कई पार्कों के निर्माण कराया। ये पार्क मायावती के ड्रीम प्रोजेक्टों में रहे है। इन पार्कों को लेकर मायावती की आलाचनाएं भी हुई कि माया ने जनता का पैसा मूर्तियों पर खर्च कर दिया। लेकिन इन सब का तोड़ निकाला यूपी की अखिलेश सरकार ने। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब इन पार्कों ने आमदनी का तरीका खोज लिया है। सरकार अब इन पार्कों को शादी और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए किराए पर देने का मन बना रही है।

मायावती द्वारा रमाबाई अंबेडकर मैदान में अब शादियां और बैंड बाजे बजेंगे। इन पार्कों को अब विवाह समारोह और सांस्कृतिक आयोजन के लिए किराए पर लिया जा सकता है। जबकि कांशीराम स्मारक को भी किराये पर उठाया जाएगा। मतलब बसपा सरकार में बनाए गए स्मारकों का अब बहुउद्देश्यीय उपयोग हो सकेगा।

अखिलेश सरकार ने स्मारकों का बहुउद्देश्यीय उपयोग करने के लिए लखनऊ के डीएम की रिपोर्ट को मानते हुए स्मारकों, पार्कों की सुरक्षा एवं अनुरक्षण के लिए तैयारी शुरु कर दी है। बौद्ध विहार शांति उपवन में बना आवासीय परिसर और रमाबाई मैदान में बने अतिथि गृह की देखभाल और प्रबंधन का जिम्मा यूपी सरकार के संपत्ति विभाग को दिया गया है, लेकिन संपत्ति पर अधिकार स्मारक समिति का होगा।

वहीं यूपी सरकार ने ये भी फैसला किया है कि मैदान के पास बने पी-4 पार्किंग स्थल पर अंतरराज्जीय बस टर्मिनल बनाया जाएगा। रमाबाई मैदान में सांस्कृतिक स्थल के सामने लखनऊ महोत्सव आयोजित होगा तो शेष हिस्से को लघु उद्योग विभाग को एक्सपो मार्ट के लिए किराये पर दिया जाएगा। रामाबाई मैदान में बने कमरे निजी व्यक्ति, सरकारी व अर्धसरकारी विभागों को किराये पर मिलेगा। इससे जुड़ी भूमि पर शादी विवाह व अन्य आयोजन हो सकेंगे। डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के प्रशासनिक भवन का संपूर्ण परिसर वूमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस व गृह विभाग को दिया जाएगा।

Comments
English summary

 
 Uttar pradesh Government decided to give Monuments on rent build by BSP chief Mayawati. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X