क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शुक्र है कि हिमाचल में 'मौनमोहन' सिंह ने मौन तोड़ दिया: मोदी

By Ankur
Google Oneindia News

narendra-modi
शिमला। गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के स्‍टार प्रचारक नरेन्‍द्र मोदी से जैसी उम्‍मीद की जा रही थी बिल्‍कुल वैसा ही हुआ। नरेन्‍द्र मोदी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की खूब चुटकी ली। हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने जनता से बार-बार सरकारें बदलने के प्रयोग से तिलांजलि देने की अ‍पील की। मनमोहन सिंह की चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि वो तो मौनमोहन सिंह हैं। नरेन्‍द्र मोदी ने जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार सरकार बदलने से राज्‍य विकास की राह पर नहीं चल सकता है। मोदी ने कहा कि बदलाव के बाद दो तीन साल तो यूं ही गुजर जाते हैं। मोदी ने लोगों से गुजारिश की कि राज्‍य में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करें।

नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में जितनी भी बार प्रधानमंत्री का नाम लिया, उन्हें मनमोहन की जगह ''मौनमोहन'' सिंह कह कर पुकारा। मोदी ने कहा कि हिमाचल के दौरे पर मौनमौहन सिंह जी आए थे। आज की सबसे बड़ी खबर यही है कि मौन मोहन सिंह जी ने हिमाचल में आकर मौन तोड़ा। यह भी एक बड़ी खबर है। पता ही नहीं चल रहा है देश की हालत पर पीएम क्या सोच रहे हैं। कुछ दिन पहले यहीं मंडी में मैडम सोनिया जी आईं, पीएम आए और भी लोग बारी-बारी से आएँगे, लेकिन मुझे खुशी होती, कम से कम मेरे दिल को एक संतोष मिलता कि मेरे देश के पीएम को, मैडम सोनिया को देश के गरीबों की चिंता होती। कम से कम एक बार वो महंगाई पर कुछ बोलते।

गरीबों के प्रति संवेदना जताते। देश के साथ ही साथ हिमाचल की जनता को कहते कि वो महंगाई रोकने में विफल रहे हैं। लेकिन आप विश्वास कीजिए कि हम कभी न कभी महंगाई कम करने का प्रयास करेंगे। मोदी ने कहा कि हिमाचल से वे जुड़े हुए हैं और यहां की प्रगति को देख रहा हूं। गुजरात की धरती से मैं यहां आपसे भारी मतदान की अपील करने आया हूं। 4 तारीख को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हए कमल के निशान पर बटन दबाएँ। महंगाई के खिलाफ आक्रोश जताएँ, दिल्ली की यूपीए सरकार को उखाड़ने का संकल्प करें, दिल्ली में चल रहे पाप को इस देवभूमि में मत आने दें, हिमाचल हिन्दुस्तान की पवित्र जगह है। यह हिमाचल देश की देवभूमि है। इस देवभूमि में दानवों को मत आने दीजिए। इसे सुरक्षित रखिए। धूमलजी इसे सुरक्षित रखेंगे, मुझे पूरा विश्वास है।

Comments
English summary
Raising the campaign heat in the wake of upcoming Assembly Elections in Himachal Pradesh, Gujarat Chief Minister Narendra Modi on Monday hit out directly at PM Manmohan Singh, calling him “Maun-mohan Singh”.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X