क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री के खिलाफ अब गांव-गांव पहुंचेगी टीम अन्ना

Google Oneindia News

anna hazare
दिल्ली (ब्यूरो)। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए अपनी टीम के आरोपों से भले ही इत्तेफाक नहीं रखते हों पर टीम अन्ना प्रधानमंत्री और उनकी टीम को बख्शने वाली नहीं है। वह मनमोहन सिंह और अन्य 14 मंत्रियों के खिलाफ लगे आरोपों पर जागरूकता फैलाने तथा लोकपाल के लिए दबाव बनाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन की रणनीति तैयार कर रही है।

बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में अपने साथ पूर्व जनरल वीके सिंह को भी जोड़ने की तैयारी चल रही है जिससे इस मुहिम को मजबूती मिल सके। टीम अन्ना के ही एक सदस्य ने बताया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अलख जगाने के लिए अब टीम अन्ना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों का दौरा करेगी जहां वह मनमोहन सिंह के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर विस्तार से लोगों के बीच चर्चा करेगी।

यह ‘ग्राम संवाद यात्रा' 18 जून से शुरू होगी और 12 जुलाई को खत्म होगी और इसकी कमान टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया
संभालेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य एक मजबूत लोकपाल विधेयक लाने में संप्रग सरकार के नाकाम होने के खिलाफ यहां 25 जुलाई से हजारे के
अनिश्चितकालीन अनशन के लिए समर्थन जुटाना है। सूत्रों ने बताया कि ग्राम संवाद से पहले ही टीम अन्ना ने डिजिटल मीडिया
के माध्यम से सरकार के खिलाफ पंपलेट हमला भी करना शुरू कर दिया है।

उसने प्रधानमंत्री सहित उनके कैबिनेट के 14 मंत्रियों के खिलाफ आरोपों की एक फाइल बनाकर 3 पम्फलेट में अपनी वेबसाइट एचटीटीपी/न्यूज डॉट इंडिया अगेंस्टकरप्शन डॉट ओआरजी पर लोड की है। इसके अलावा टीम अन्ना ने गुरुवार से ही से लोगों को भारी मात्रा में ई-मेल भेजना भी शुरू कर दिया है। उधर, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को जोड़ने के लिए टीम अन्ना में कवायद शुरू हो गई है। हालांकि जनरल ने भी संकेत दिए हैं कि वे टीम अन्ना का समर्थन कर सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो सरकार एक लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

सूत्र बता रहे है कि टीम से जनरल को जोड़ने के लिए अरविंद केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की थी औऱ मुलाकात के दौरान उन्होंने आंदोलन के
बारे में जनरल को जानकारी दी। हालांकि जनरल ने अभी इस बाबत कुछ भी कहने से इंकार कर दिया पर चर्चा है कि जनरल भी जल्द ही टीम अन्ना का भाग हो जाएंगे।

Comments
English summary
A day after Anna Hazare virtually gave a clean chit to the prime minister, Team Anna yesterday chalked out a campaign strategy for their indefinite fast, deciding to tour western Uttar Pradesh villages where they will "discuss in detail" corruption allegations against Manmohan Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X