उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हनुमान जी की आंख से निकले आंसू

Google Oneindia News

Lord Hanuman
लखनऊ। वर्षों पहले जहां भगवान के दूध पीने की घटना हुई थी वहीं बुधवार को हनुमान जी की आंख से आंसू निकलने की घटना सामने आयी है। जनभावना से जुड़ा यह वाकया प्रदेश के मिर्जापुर शहर के बूढ़ेनाथ मन्दिर में हुआ। पवन पुत्र की आंखों से आंसू का निकलना था कि खबर जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी और सैकड़ों की तादाद में लोग यह अद्भुत नजारा देखने मन्दिर में पहुंच गए।

लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए और इसे लोगों का भ्रम करार दिया। यह घटना उस समय हुई जब एक भक्त पूजा अर्चना कर रहा था। प्रतिमा से आंसू निकलने का दृश्य देखने के लिए हजारों की भीड़ एकत्रित होगयी। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू में किया। दान-दक्षिणा करने वालों की भीड़ लग गयी। इस मौके पर हनुमान जी विशेष पूजा की गयी।

बताया जाता है कि जब मन्दिर के पुजारी ने हनुमान कीप्रतिमा पर घी व सिन्दूर लगाकर पूजा की, उसके कुछ ही समय बादप्रतिमा से आंसू बहने लगा। यह क्रम लगभग एक घण्टे तक चला। यह खबरपूरे शहर में सनसनी की तरह फैल गयी। हर कोई मंदिर कीतरफ आने लगा। देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ जुट गयी। इसदृश्य को देकर भक्त भाव-विभोर हो गये। कुछ भक्त पूजा पाठ करनेलगे तो कुछ दान में पैसा चढ़ा कर भक्ति करने लगे।

मंदिर के आस-पास भीड़ बढ़ती देखकर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह सिन्दूर एवं घी की वजह से था लेकिन आस्था के आगे वैज्ञानिक कारण भी फीके पड़ गये थे।बहरहाल जितनी मुंह उतनी बातें लेकिन आस्था का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिर्जापुर से होते हुए यह खबर पूरे प्रदेश में फैलती जा रही है और लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है।

Comments
English summary
In a temple in uttar Pradesh's mirzapur idol of lord hanuman cried.Devotees saw tears coming out from the idol.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X