क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट्रोल के दामों में सबसे बड़ी बढ़ोत्‍तरी, गुस्‍से में लूटा पेट्रोल पंप

Google Oneindia News

Petrol Price Hiked Rs 7.50 Per Litre
नई दिल्‍ली। एक बार फिर सरकार ने फोड़ दिया है पेट्रोल बम, आज की सुबह देश भर के लोगो के लिए महंगाई की मार लेकर आई। सरकार ने आधी रात को तेल के दाम बढ़ा दिए है, वे भी एक-दो रूपये की नहीं बल्कि सीधे 7.50 रूपये की बढ़ोत्‍तरी की गयी है। यह बढ़ोत्‍तरी संसद के सत्र खत्‍म होने के बाद की गयी है। दाम बढ़ोत्‍तरी के गुस्‍से में झारखंड के लोगो ने पेट्रोल पंप को ही लूट लिया।

सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया है कि रूपये की कीमतों की वजह से पेट्रोल के दाम बढ़ाने पड़े है। सरकार ने अपने तीन साल पूरे करके देश की जनता के ऊपर महंगाई का पहाड़ तोड़ दिया है। इससे पहले एक साथ इतनी बड़ी बढोत्‍तरी कभी नहीं की गयी। इस बढोत्‍तरी को लेकर लोगों का सरकार के प्रति गुस्‍सा फूट पड़ा है।

पेट्रोल बढ़ोत्‍तरी राजनीतिक पार्टियों के लिए आरोप प्रत्‍यारोप का मुद्दा है, तो आम जन के लिए यह मार असहनीय, यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि सखी सैंया तो बहुतै कमात हैं, महंगाई डायन खाए जात है..। अभी भी जनता यकीन नहीं हो रहा कि सरकार ने 7.50 रुपये तक की है। इस बढ़ोत्‍तरी से लोगों का खासा गुस्‍सा है।

दाम बढ़ोत्‍तरी को लेकर लोगो का गुस्‍सा उफान पर

तेल बढ़ोत्‍तरी को लेकर देश की राजधानी दिल्‍ली में लोगो का गुस्‍सा उफान पर है, घरों से अब लोग सड़क पर उतर आए है। लोगों ने सड़को को जाम कर रखा है। मुंबई भी इससे अछूता नहीं है यहां भी बढ़े दामों ने लोगो को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। झारखंड के धनबाद और झारिया में तो लोगों ने पेट्रोल पम्प पर जमकर पथराव किया और पंप पर जमकर लूटपाट की गयी।

कीमतों को लेकर केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने हड़ताल की घोषणा कर दी। उत्‍तराखंड सरकार ने पेट्रोल के दामों पर वैट हटा दिया है, जिससे यहां की जनता को 1 रुपए 87 पैसे पेट्रोल सस्ता मिलेगा। सरकार ने जो बढ़ोत्‍तरी की है वह वाकई लोगों के लिए कमर तोड़ है।

कोलकाता -77.53 रुपए प्रति लीटर
दिल्ली - 73.14 रुपए प्रति लीटर
बंगलूरू - 81 रुपए प्रति लीटर
मुंबई -78.16 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ -73.81 रुपए प्रति लीटर
चेन्‍नई -75.50 रुपए प्रति लीटर

English summary
Petrol prices have been increased by Rs 7.50 a litre from midnight. The increase was on the cards with the rupee continuing its free fall against the US dollar, Increasing prices still rising anger of the people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X