क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजीज कुरैशी के बय़ान पर बवाल

Google Oneindia News

Senior Congress leader and former Madhya Pradesh minister, Aziz Qureshi
दिल्ली (ब्यूरो)। राज्यपाल की नियुक्त को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया है। इस संवैधानिक पद पर नियुक्त अजीज कुरैशी का यह कहना कि उन्हें यह पद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कारण मिला है भाजपा को नागवार गुजारा है, हालांकि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कुरैशी का भरपूर बचाव किया है और कहा है कि वह केवल अभी नियुक्त हुए हैं शपथ के बाद वह किसी पार्टी के व्यक्ति नहीं रह जाएंगे।

गौरतलब है कि अजीज कुरैशी को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है। कुरैशी मार्गेट अल्वा की विदाई का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद वे देहरादून में अपना पद संभालेंगे। अर्जुन सिंह की सरकार में मंत्री रहे कुरैशी ने रविवार को भोपाल में कहा कि मैं गांधी-नेहरू परिवार के प्रति हमेशा से वफादार रहा हूं और राज्यपाल के पद पर उनकी नियुक्ति वफादारी के इस इनाम को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि यह केवल सोनिया के आशीर्वाद की वजह से संभव हो सका कि मैं इस पद नियुक्त किया गया। कुरैशी ने बताया, मैं 1951 में कांग्रेस से जुड़ा और तब से मैं पार्टी के लिए हर स्तर पर काम किया। उन्होंने कहा, मैं उस पीढ़ी से आता हूं जो सोचता है कि राज्यपाल बनाया जाना एक अपमान है। लोग सोचते हैं कि उसे सक्रिय राजनीति से दूर कर दिया गया है। कुरैशी का मानना है कि राज्यपाल बनाया जाना एक सम्मान की बात है। इस बात को लेकर भाजपा गरम है। पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह सिर्फ सामंतीसोच का नतीजा है।

जब कोई भी व्यक्ति संवैधानिक पद पर आसीन हो जाता है तो उसे इस प्रकार की बातें नहीं कहना चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि कुरैशी ने अभी शपथ नहीं लिया है लेकिन उसके बाद वह किसी पार्टी का व्यक्ति बन कर नहीं बल्कि संवैधानिक पद के मर्यादा के अनुकूल काम करेंगे।

Comments
English summary
Senior Congress leader and former Madhya Pradesh minister, Aziz Qureshi, who has been appointed as the Governor of Uttarakhand, on Sunday said it was due to the "blessings" of the Congress president, Sonia Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X