क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंचायेगी राजधानी एक्‍सप्रेस

Google Oneindia News

Train
नई दिल्‍ली(ब्यूरो)। दिल्ली और मुंबई का सफर घटकर सात से आठ घंटे का होने वाला है। फिलहाल राजधानी को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 16 घंटे लग जाते हैं। हालांकि अभी इसे होने में कुछ वक्त है। लेकिन मार्च से राजधानी और शताब्दी की स्पीड ट्रायल आधार पर बढ़ाई जा रही है। इससे दोनों शहर नजदीक आ जाएंगे। साथ ही लखनऊ और दिल्ली के सफर में कम से कम एक घंटा कम लगेगा। मार्च से राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें 120 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी।

इसके बाद दिल्ली से कानपुर और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा। रेलवे ने दादरी से गाजियाबाद के बीच हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन का 120 की स्पीड में सफल ट्रायल किया। रेल अधिकारियों ने हाई कैपेसिटी वाले इंजन के साथ राजधानी एक्सप्रेस का एक कोच लगाकर अलीगढ़-नई दिल्ली के बीच बिछाई गई नई थर्ड लाइन पर दादरी से गाजियाबाद स्टेशन के बीच ट्रायल किया। यह हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन दादरी रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:20 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हुई, जो गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 3:40 बजे पहुंच गई।

रेल अधिकारियों ने बताया कि अभी कुल 25 किलोमीटर सफर का ट्रायल किया गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर चीफ रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को भेजी जाएगी। जैसे ही फाइल पर सीआरएस के हस्ताक्षर होंगे, इस रूट पर राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को 120 की स्पीड में दौड़ाया जाएगा। अलीगढ़-नई दिल्ली के बीच हाल ही में बिछाई गई नई थर्ड मेन लाइन की स्पीड क्षमता कुल 75 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसलिए रेलवे इस रूट पर वर्तमान में 50 से 60 की स्पीड में ही मेल-एक्सप्रेस और मालगाड़ियों को चला रहा है। लेकिन मार्च के प्रथम सप्ताह से इस रूट पर 120 की स्पीड में ट्रेनें दौड़ेंगी। राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होने से यात्रियों का एक घंटा बचेगा। वह गंतव्य पर 3 से 4 घंटे के बीच में पहुंचेंगे, जबकि दोनों ट्रेनों के यात्री वर्तमान समय में 4:30 से 5 घंटे में पहुंचते हैं।

रेल अधिकारियों की मानें तो नई दिल्ली से कानपुर और लखनऊ के बीच रोजाना करीब 60 से 70 हजार यात्री सफर करते हैं। एक रेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे की योजना है कि 2016 तक हर हाल में दिल्ली मुंबई और दिल्ली हाबडा के बीच 200 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाए। जिस तरह जापान की मदद से तैयारी चल रही है उससे लग रहा है कि यह काम समय पर पूरा हो जाएगा।

Comments
English summary
The Railways reportedly plan to run trains that run at 160-200 km per hour and cut the travel time in the Delhi-Mumbai corridor by half. Currently, Rajdhani Express from Delhi to Mumbai runs at an average speed of 100 km per hour and take about 15 hours to reach the destination.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X