क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा बोली दृष्टिहीन है कांग्रेस का दृष्टिपत्र

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के जारी दृष्टिपत्र (विजन डाक्यूमेन्ट) को दृष्टिहीन पत्र कहा है। पार्टी के पूर्वसचिव और घोषणापत्र बनाने वाली कमेटी के सुधीन्द्र कुलकर्णी ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत तामझाम से विजन डाक्यूमेंट 2020 का विमोचन किया यह एक दृष्टिहीन पत्र (विजनलैस डाक्यूमेंट है न की दृष्टि पत्र (विजन डाक्यूमेंट)।

कुलकर्णी ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि वह 2020 तक प्रदेश में सबको आठ घटें बिजली की आपूर्ति करेगी। दिन में 8 घंटों तक किसानों के लिये और रात में घरों के लिये। कांग्रेस के इस वादे से जाहिर है कि प्रदेशवासियों को अभी 24 घंटे बिजली के लिए और इंतजार करना होगा।

कांग्रेस के शासन में प्रदेश के किसानों, मजदूरों, कारीगरों एवं विद्यार्थियों को 24 घंटा बिजली के लिये 2050 तक राह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र मे वादा किया कि पांच वर्षो में प्रदेश के प्रत्येक घर, प्रत्येक खेत, प्रत्येक फैक्ट्री, प्रत्येक कुटीर उद्योग को 24 घंटा बिजली आपूर्ति करेगी।

यानि सबको बिजली-सस्ती बिजली। उन्होंने कहा कि भाजपा का वादा है कि वह प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा जनता को लुभाने के लिए झूठे वादे कर रही हैं। सपा ने जहां प्रदेश को तबाह किया वहीं बसपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश का विकास और भी रूक गया। उन्होंने इन दोनों पार्टियों को प्रदेशहित में रोड़ा बताते हुए कहा कि भाजपा ही प्रदेश का भला कर सकती है।

भाजपा ने घोषणापत्र में जो वायदे किये हैं, भाजपा की सरकार बनने पर वह पूरे किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी अपने वादों से नहीं मुकरी है। राम-मंदिर मुद्दा भाजपा का मुख्य मुद्दा है और रहेगा। भाजपा सरकार में आयी तो वह इसे पूरा करके दिखायेगी।

Comments
English summary
LK Advani's close aide Sudheendra Kulkarni has said that the Vision Document of Congress is blind. There is no scope of development in that.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X