क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संडे से पहले नहीं मिलेगी ठंड से राहत

Google Oneindia News

Cold wave
दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में रविवार से पहले राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन तक शीत लहर का कहर जारी रहेगा। रात में कोहरा वैसे ही रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दी से राहत फरवरी मध्य तक ही मिलेगी। हालांकि, एनसीआर में 23-24 जनवरी को न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी और शीत लहर कम होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को एनसीआर के अलावा पटियाला, अंबाला, करनाल, रोहतक, मेरठ, आगरा, बरेली और ग्वालियर में सुबह घना कोहरा रहा। दृश्यता 50 मीटर से भी नीचे दर्ज हुई। जम्मू-कश्मीर और पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी-ठंडी हवाओं से दिल्ली, हिसार, नामौल, चुरु, पिलानी और उज्जैन में न्यूनतम तापमान 4 डि.से. से नीचे दर्ज किया गया। मैदानी इलाके की बात करें तो सबसे नीचे 1.6 डि.से. न्यूनतम तापमान एरिनपुरा (राजस्थान) का दर्ज किया गया। दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा के अलावा पंजाब व यूपी के कुछ इलाकों में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ाए रखी। 22 जनवरी को फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालय के आसपास और उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा।

इससे न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज होगी। मौसम विभाग के निदेशक सुदेवन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल से चलने वाली उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण दक्षिण भारत को ठंड हो रही है। वहां का न्यूनतम तापमान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश में 15-24 डि.से. के बीच है जो सामान्य से 3-4 डि.से. नीचे है। यही वजह है कि सर्दी का अहसास हो रहा है। उत्तर भारत में इस वर्ष सर्दी 15 फरवरी के आसपास तक रहेगी। एनसीआर की बात करें तो दिल्ली का मौसम सबसे ठंडा रहा। सफदरजंग केंद्र पर बेशक न्यूनतम तापमान 4.8 डि.से. दर्ज किया गया लेकिन नरेला, मंगेशपुर और जाफरपुर में न्यूनतम तापमान 3 डि.से. से नीचे दर्ज किया गया। हवा में अधिकतम नमी 97 फीसदी और न्यूनतम 64 फीसदी दर्ज की गई। अगले दो दिन मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा।

Comments
English summary
A severe cold wave prevailed in North India where a thick fog cover has thrown normal life out of gear. Fog enveloped the capital Delhi for the second day reducing visibility below 50 meters in the morning hours and affecting air and rail traffic even as the mercury plummeted below five degree Celsius.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X