क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंदिरा को प्रिंसेस ऑफ 2011 का ताज

Google Oneindia News

Indira won the title of New Princess 2011
दिल्ली (ब्यूरो)। यह गजब का इत्तेफाक है इंदिरा गांधी के जन्म दिन मैला ढोने के कार्य से मुक्त हुई महिलाओं के बीच आयोजित फैशन प्रतियोगिता की विजेता का नाम भी इंदिरा है। इस अवसर पर मिस इंडिया और मशहूर फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बचपन से ही फैन हैं। नेहा ने इंदिरा अटवाल को प्रिंसेस ऑफ 2011 का ताज पहनाया। सुलभ इंटरनेशनल द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। फैशन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही इंदिरा अठवाल को स्वर्ण ताज के साथ-साथ दो लाख रुपये की राशि दी गई।

अपनी जीत पर हैरत में पड़ी इंदिरा ने कहा कि उसे माडलिंग का मौका मिला तो वह जरूर करेंगी। जबकि प्रथम रनर अप डॉली को चांदी का ताज एक लाख रुपये और दूसरी रनर अप तुलसी को ताज के साथ साथ पचास हजार रुपये का चेक दिया गया। संवाददाताओं से रूबरू नेहा धूपिया ने कहा कि यह एक खूबसूरत शो था। इसमें भाग लेने वालों की अंदर की खूबसूरती सामने आई।

बिना कोई मेकअप और बिना किसी डिजाइनदार कपड़े में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया वह वाकई काबिले तारीफ था। फैशन शो में शामिल होने वाली महिलाओं में गजब का आत्मविश्वास भरा था। दलित महिलाओं के एक लौ से सदियों का अंधेरा दूर किया जा सकता है। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव शुक्ला ने घोषणा की कि महाराष्ट्र स्थित अपने संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक जेल में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, क्योंकि जेलों में कैदियों की संख्या के अनुपात में शौचालय उपलब्ध नहीं है।

शाहरुख खान ने दलित महिलाओं को आवास मन्नत में चाय पर आमंत्रित किया है। सुलभ के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने घोषणा की कि अगले साल से पूरे देश में मैला ढोने वाली महिलाओं के बीच सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान के अलवर और टोंक की मैला ढोने वाली महिलाओं को इस कार्य से मुक्त कर अब देश के अन्य भागों की महिलाओं को इससे मुक्ति दिलानी है।

Comments
English summary
Indira Athwal, won the title of New Princess 2011, proudly wore the golden tiara that actor and guest of honour Neha Dhupia placed on her head, a far cry from the buckets of human waste she once had to carry. यह गजब का इत्तेफाक है इंदिरा गांधी के जन्म दिन मैला ढोने के कार्य से मुक्त हुई महिलाओं के बीच आयोजित फैशन प्रतियोगिता की विजेता का नाम भी इंदिरा है। इस अवसर पर मिस इंडिया और मशहूर फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बचपन से ही फैन हैं। नेहा ने इंदिरा अटवाल को प्रिंसेस ऑफ 2011 का ताज पहनाया। सुलभ इंटरनेशनल द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। फैशन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही इंदिरा अठवाल को स्वर्ण ताज के साथ-साथ दो लाख रुपये की राशि दी गई।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X