क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शहाबुद्दीन ने किया आत्मसमर्पण, अब सुलझेगी भवरी देवी की गुत्‍थी

Google Oneindia News

bhawari devi
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भंवरी देवी अपहरण कांड की सच्‍चाई परत दर परत सामने आएगी। अपहरण के आरोपी शहाबुद्दीन ने सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। सीबीआई शहबुद्दीन को रिमांड पर लेने की कोशीश कर रही है। यह आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। राजस्‍थान पुलिस की तरफ से इसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

सीबीआई शहाबुद्दीन के घर पर जाकर भी कई बार पूछ ताछ कर चुकी थी। उसके परीजनो से पूछ ताछ में सीबीआई को कोई विशेष सूचना नहीं मिल पायी थी लेकिन इतना जरूर मालूम हुआ था कि शहाबुद्दीन की कथित प्रेमिका रेहाना था जिससे मामला और उलझ गया था। चूंकि शहाबुद्दीन पीपाड़ शहर के सिंधियों के बास का रहने वाला है इसलिए घटना के केंद्र में पीपाड़ आ रहा है।

जिसको शहाबुद्दीन की कथित प्रेमिका बताया गया वह उसकी पत्‍नी थी जो पेशे से शिक्षक थी। उधर भंवरी देवी के पति अमरचंद ने हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई टीम को अपने फॉन की कॉल डिटेल भी उपलब्ध करवाई एवं उन सभी नंबरों के बारे में जानकारी दी जिससे इस प्रकरण के कारण उसको धमकी दी जाती थी कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के मोबाइल नंबर भी अमरचंद ने सीबीआई को दिये। सीबीआई को बताया कि इन नंबरों से मलखान सिंह उन्हें हमेशा फोन करता था।

भंवरी के बारे में अफवाह फैली कि उसे चूने के भट्ठे में डालकर जिंदा जला दिया गया है। सीबीआई ने पंचायत समिति सदस्य गोरधनराम चौधरी के चूने-भट्ठे पर जाकर वाकायदा तलाशी ली और चौधरी के रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। एसपी राकेश राठी के नेतृत्‍व में सीबीआई टीम इस अफवाह की गहराई में जाकर पीपाड़ रोड के बीच के चूने-भट्ठे में डालकर जिंदा जलाये जाने की गुत्‍थी को सुलझाने का प्रयास कर रही थी। सीबीआई भंवरी अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो में मिले बालों के बारे में भी पता करने की कोशिश कर रही थी।

Comments
English summary
Shahabuddin has surrendered infront CBI court. will have great chances of revaling the case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X