क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आखिर कौन है वो जो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोक रहा है?'

Google Oneindia News

Anna issue handled inappropriately: Praveen Aron
लखनऊ। आखिर कोई तो है जो कांग्रेस युवराज और महासचि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोक रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि उत्‍तर प्रदेश से कांग्रेस सांसद प्रवीण ऐरन की चिट्ठी कह रही है। गांधीवादी और समाजसेवी अन्‍ना हजारे का अनशन तुड़वाने के बाद प्रवीण सिंह ने राहुल गांधी को एक शिकायत भरा पत्र लिखा है। उस पत्र में ऐरन ने लिखा है कि अन्‍ना के आंदोलन से निपटने के लिये पार्टी की तरफ से जिन रणनीतियों को अपनाया गया उनमें से कही न कहीं साजिश की बू आती है।

कांग्रेस सांसद प्रवीण ऐरन ने लिखा है कि पार्टी में ही कोई ऐसा है जो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री न बनने देने की साजिश रच रहा है। इतना ही नहीं ऐरन ने अपने पत्र के माध्‍यम से राहुल गांधी को यह भी अवगत कराया है कि अन्‍ना प्रकरण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि के नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। वहीं दूसरी तरफ ऐरन के इस खुलासे भर पत्र के बाद सवाल उठने लगा है कि क्‍या कांग्रेस पार्टी में सत्‍ता संघर्ष तेज हो गया है या फिर सरकार के कुछ मंत्रियों और कांग्रेस के बड़े नेताओं में तालमेल नहीं बैठ रहा है?

उल्‍लेखनीय है कि अन्‍ना को लेकर जहां पूरा देश एक हो गया था वहीं अब कांग्रेस पार्टी में कलह मच गया है। उत्‍तर प्रदेश के बरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद द्वारा आला कमान को चिट्ठी लिखकर कुछ मंत्रियों की भूमिका पर जांच के मांग ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। हालांकि पत्रकारों ने जब ऐरन से बात करनी चाही तो वह इस बावत कुछ भी बोलने से कतराते दिखे। मगर सूत्रों की मानें तो ऐरन के पत्र में य‍ह साफ दिख रहा है कि कहीं न कहीं कोई है जो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहता है।

इस संबंध में ऐरन का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब उन्‍होंने पार्टी हाई कमान को चिट्ठी लिखी हो। ऐरन का कहना है कि वह अक्‍सर हाई क‍मान को चिट्ठी लिखकर विशेष मामलों पर राय लेते रहते हैं। खैर मामला जो कुछ भी हो मगर यह पहली बार हुआ है जब कांग्रेस के अंदर इस तरह की आवाजें उठने लगी है। तो ऐसे में क्‍या हो सकता है इसपर हमें आपक‍ी राय चाहिए। क्‍या पार्टी और सरकार में सत्‍ता के लिये संघर्ष चल रहा है? या फिर सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी पार्टी पर भारी पड़ रही है? आप अपनी राय से हमे अवगत करायें। अपनी राय हम तक पहुंचाने के लिये नीचे दिये गये कमेंट बाक्‍स में लिखें। हमें इंतजार रहेगा।

Comments
English summary
A Congress MPs has said the Anna incident may have been "deliberately" badly managed to damage Prime Minister Manmohan Singh image or to prevent Rahul Gandhi from taking the country's top post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X