क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जयपुर से चोरी हुआ एटीएम मुलायम सिंह के गांव से बरामद, 4 गिरफ्तार

Google Oneindia News

Uttar Pradesh: Four arrested for stealing ATM machine with cash
लखनऊ। जयपुर के मानसरोवर स्थित न्‍यू आतिश मार्केट में बीते 1 अगस्‍त को जो चोरों ने जो एटीएम उड़ाया था वह उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के गांव से बरामद हुआ है। पुलिस ने इस बात का खुलासा करते हुए कुख्‍यात वाहन चोर शेर सिंह धारे सहित तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि एटीएम उखाड़ने के बाद बदमाश उसे लालबत्‍ती लगी लग्‍जरी गाड़ी में लादकर यूपी के इटावा जिले के सेफई गांव ले गये। बताते चलें कि इटावा का सेफई गांव मुलायम सिंह का ही गांव है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने यहां एटीएम को काट कर 10 लाख 71 हजार रुपये निकाल लिया और एटीएम को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने बदमाशों के निशांदेही पर एटीएम बरामद कर लिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पूरे मामले का मास्‍टर माइंड शेर सिंह है और वह काफी शातिर लुटेरा है।

पुलिस ने इस मामले में शेर सिंह सहित तीन साथियों सुबोध यादव और सर्वेश यादव को इटावा से तथा अमृत मीणा को करौली गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शेर सिंह पर 50 से अधिक मामले चल रहे हैं और कई बार पुलिस हिरासत से फरार भी हो चुका है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम सोमवार को जयपुर पहुंचेगी। फिलहाल पुलिस को नगदी बरामद नहीं हो सकी है।

भरतपुर जेल में रच ली गई थी जयपुर में लूट की योजना

गिरफ्तार शातिर अपराधी कितने शातिर हैं इस बात का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन लोगों ने भरतपुर जेल में बंद रहने के दौरान ही जयपुर में लूट की योजना बना ली थी। इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिये फरवरी 2011 में कोटा से भरतपुर तारीख पर जाते समय वह अभिरक्षा से फरार हो गया और इंदौर में खुद को व्यवसायी बताकर रतन सिंह के नाम से आलीशान कोठी में पत्नी तथा बेटी के साथ किराए से रहने लगा।

चोरी कर भागते समय बाइज्‍जत हर नाके से निकलते गये अपराधी

एटीएम को लग्जरी गाड़ी में डालकर यूपी ले गए। गाड़ी के लालबत्ती लगी हुई थी। जिसके कारण रास्ते में कहीं भी किसी ने भी नहीं रोका। न ही किसी टोल नाके पर टोल टैक्स दिया। यूपी में सैप गांव में ले जाकर एटीएम को फरनर से काट दिया। इसके बाद नोट आपस में बांट लिए और शेरसिंह वापस इंदौर चला गया।

Comments
English summary
Four persons were today arrested by a joint team of Rajasthan and Uttar Pradesh police from Etawah district for allegedly stealing an ATM machine containing cash worth Rs 10 lakhs from Jaipur, police said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X