क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली: 3 करोड़ की लूट में 6 दबोचे गए

Google Oneindia News

Delhi: 6 arrested in Robbery of Rs.3 crore
नई दिल्ली। पुलिस ने 20 जून को शकरपुर इलाके में कांट्रेक्टर भाइयों से हुई करोड़ों की लूट मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।ये हैं हरप्रीत उर्फ शम्मी, अरुण वर्मा उर्फ बंटी, बिजेंदर, दिलशाद, लक्ष्मण और सुखदेव के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए एक करोड़ रुपये बरामद किए है। अरुण पीड़ितों का कार चालक रह चुका है।

उसी की सूचना पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लूट की इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.18 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है। पुलिस को मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त प्रभाकर ने बताया कि 20 जून सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शकरपुर इलाके में बदमाशों ने एक वैगनआर कार लूट ली है। लक्ष्मी नगर निवासी पीड़ित भाई राजेश कुमार गोयल (30) व रवि कुमार गोयल (26) ने पुलिस को बताया कि उनकी कार में दो बैग थे, जिनमें 15 व 25 लाख रुपए थे।

दोनों भाई अपने मामा की कंपनी में कांटे्रक्टर हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कार में 40 लाख नहीं तीन करोड़ रुपये थे। बाद में पुलिस ने जसप्रीत उर्फ बन्नी, गुरुदेव उर्फ विक्की, फहीम और फकरू को लूट मामले में गिरफ्तार कर इनके पास से 1.18 करोड़ बरामद किए। शकरपुर इलाके में 20 जून की सुबह हुई लूट के मामले में पुलिस ने कुल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

लुटेरों के खुलासे से पुलिस भी हैरत में आ गई। दरअसल, वारदात के बाद पीड़ित बंधुओं ने पुलिस को बताया था कि उनकी कार में 40 लाख रुपए थे और लुटेरे केवल 15 लाख रुपए लेकर फरार हुए हैं। वे 25 लाख रुपए कार में ही छोड़ गए थे, लेकिन हकीकत में लुटेरों ने तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम लूटी थी और पुलिस ने उनके पास से एक करोड़ 18 लाख की नगदी बरामद की है। इसके बाद, अब पुलिस अन्य लुटेरों की तलाश कर रही है।

Comments
English summary
The robbery of Rs.3 crore in shakarpur last month has been solved with the arrest of 10 people. Rajesh Kumar Goyal, registered a complaint July 20 that four robbers waylaid his car and robbed him of Rs.15 lakh.Investigating the incident, police, however, found that the actual amount robbed was Rs.3 crore in cash and the five people were involved.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X