क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एसी फटा, बच्ची ने सूझबूझ से बचाई भाई की जान

Google Oneindia News

AC blasted, toddler sister saves brother's life by wisdom
नई दिल्ली। 8 साल की बच्ची ने सूझबूझ से अपने साथ-साथ भाई की भी जान बचाई। उसकी मां पांच साल के भाई के साथ घर में बंद कर पड़ोस में चली गई। इसी दौरान एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसे देखकर वह अपने भाई के साथ दूसरे कमरे में पलंग के नीचे छुप गई। तभी एसी में ब्लास्ट हो गया और कमरे में आग लग गई। शोर सुनकर किराएदार ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसी दौरान मां भी वहां पहुंच गई। उसके बाद दोनों बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

गुड़गांव की एक कंपनी में कार्यरत साफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत प्रदीप भारद्वाज सपरिवार डाबड़ी एक्सटेंशन में रहता है। रात में उनका पांच वर्षीय बेटा हर्ष और आठ साल की बेटी खुशी घर में टेलीविजन देख रहे थे। पड़ोस में ही उनके बड़े भाई विजय भारद्वाज रहते हैं। रात करीब पौने आठ बजे पूनम ने दोनों बच्चों को घर के कमरे में छोड़ा और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर जेठानी के घर चली गई।

खुशी ने देखा कि एसी में शार्ट सर्किट हो गया है और धुआं निकल रहा है। खुशी तुरंत हर्ष को लेकर सटे हुए कमरे में भाग गई। दोनों कमरे में पलंग के नीचे लेट गए। इसी दौरान एसी के कंपेशर में अचानक धमाका हुआ और कमरे में आग लग गई। खुशी ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और मां को बुलाने लगी। इसी दौरान उसके ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदार शोर सुनकर बाहर निकले और कमरे से धुआं निकलता देखा तो खुशी के ताऊ विजय भारद्वाज को खबर दी।

विजय भारद्वाज ने खुशी की मां पूनम से चाबी लेकर घर का दरवाजा खोला। उन्होंने कहा कि आग इतनी भयंकर थी कि दरवाजा खोलते ही आग का गोला बाहर आया। कमरे में धुआं भरा गया था। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पूरा परिवार बच्चों की चिंता में डूब गया। खुशी और हर्ष कहीं नजर नहीं आ रहे थे। किसी तरह दोनों बच्चों को पलंग के नीचे ढूंढ लिया गया, लेकिन दोनों अर्ध बेहोशी में थे।

काफी देर बाद बच्चों को होश आया। बच्चे डर से कांप रहे थे। सूचना मिलते ही फायर की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने लगी। इसी दौरान बच्चों की मां भी वहां पहुंच गई और ताला खोला। फायरकर्मी किसी तरह अंदर प्रवेश कर दूसरे कमरे से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फायर कर्मियों ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

Comments
English summary
Eight-year-old sister with his vision saved herself and brother after ac blasted. Seeing fire in AC she with his brother hiding under the bed in another room. After some time AC blasted. The tenant reported hearing the noise of the fire. Meanwhile, the mother reached the place. After both children were removed safely.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X