क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुम्‍बई: चलती ट्रेन में बुजुर्ग महिला की हत्‍या कर लूट

Google Oneindia News

Train
मुम्‍बई। ट्रेन में सफर करना मौत को दावत देने जैसा हो गया है। अरुणिमा सिन्‍हा प्रकरण के बाद शनिवार को राजस्‍थान में चलती ट्रेन में टीटीई ने एक युवती को अपने हवस का शिकार बनाया। इस मामले को अभी दो दिन भी नहीं बिते थे कि मुम्‍बई में ट्रेन के अंदर एक ऐसी वारदात सामने आ गई जिसने स्‍थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दिया है। शनिवार की देर रात अपने पोते के साथ इलाहाबाद से मुम्‍बई शादी समारोह में हिस्‍सा लेने जा रही एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्‍या कर दी गई। हत्‍यारों ने महिला का सामान लूट लिया और फरार हो गये।

महिला का शव लेडिज कम्‍पार्टमेंट से बरामद किया गया। कम्‍पार्टमेंट का पूरा सामान फैला हुआ था और महिला के शरीर पर मौजूद आभूषण भी नदारद थे। चलती ट्रेन में हत्‍या कर लूट की यह सनसनीखेज वारदाता मुम्‍बई के थाणे और लोकमान्‍य टर्मिनस रेलवे स्‍टेशन के बीच हुई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय नंदकी सिद्दीकी अपने पोते इमरान के साथ इलाहाबाद से मुम्‍बई शादी में शामिल होने के लिये जा रही थी। वह कामायनी एक्‍सप्रेस से यात्रा कर रही थी।

नंदकी को शायद यह नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा है। ट्रेन जब थाणे रेलवे स्‍टेशन के पास पहुंची तो एक युवक उनके पास आकर बैट गया। उस युवक ने इमरान से कहा कि वो सामान्य बोगी में जाकर बैठे। इमरान इसके बाद सामान्य बोगी में चला गया। घटना की जानकारी लोकमान्‍य टर्मिनस स्‍टेशन पर हुई जब राज लगभग 11 बजे कुछ लोग बोगी में चढ़े।

लोगों ने देखा कि महिला की क्रुरुता पूवक हत्‍या की जा चुकी थी और सारा सामान बोगी में फैला था। अन्‍य यात्रियों से ट्रेन के अंदर हत्‍या और लूट सूचना पाकर जीआरपी सकते में आ गई। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्‍या को अंजाम देने वाला एक व्‍यक्ति नहीं बल्कि उनका एक समूह था। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

Comments
English summary
A senior citizen was found brutally murdered and robbed aboard the Kamayani Express late on Saturday. Nandki Siddiqui (65), the victim, was travelling from Allahabad to Mumbai with her teenaged grandson, Mohammad Imran. The murder took place between Thane and Lokmanya Tilak Terminus (LTT) stations after other passengers had disembarked at Thane around 11 pm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X