क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां-बेटों की पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस: नितिन गडकरी

Google Oneindia News

BJP mahasangram Rally
आगरा। भाजपा को यदि छोड़ दें तो देश की अधिकांश पार्टियों में भाई भतीजावाद हावी है। कांग्रेस को मुख्‍य प्रतिद्वन्दी मानते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार की पार्टी है, जिसे यदि मां बेटों की पार्टी कहें तो शायद गलत न हो। समाजवादी पार्टी में भी परिवार वाद चल रहा है जबकि मायावती बसपा की एकमात्र सर्वे सर्वा हैं। विभिन्न पार्टियों की विवेचना करते हुए गडकरी ने कहा कि बिहार की बात करें तो चारा घोटाले में फंसने के बाद लालू ने अपनी पन्ती को पद के योग्य चुना। इनसे पता चलता है कि देश की करीब एक हजार पार्टियों में भाजपा ही अकेली है जिसमें सभी धर्मो व समुदाय के लोगों को बराबर की भागेदारी मिली है।

महासंग्राम रैली को संबोधित करने आए श्री गडकरी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद गांधी परिवार के लिए आरक्षित है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद मां बेटों तक ही सीमित होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार माया सरकार लूट कर रही है उसी प्रकार कांग्रेस देश को लूट में जुटी है। उन्होंने भाजपा को राष्ट्रहित व समाज हित में कार्य करने वाली पार्टी करार दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा बिकाऊ नहीं टिकाऊ पार्टी है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सत्त्ता में आयी तो प्रदेश व देश को लूटने वालों को जेल नसीब होगी। श्री गडकरी ने कहा कि कलमाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन घाटाले में कलमाड़ी अकेले नहीं पीएमओ व वित्त विभाग के ढेरों अधिकारी बराबर के हिस्सेदार हैं। रैली के दौरान उन्हें कशमीर व चीन जैसे मुददों की भी याद आयी और बोले कि कश्मीर जल रहा है चीन से लगा हुआ 135 किलोमीटर का बार्डर असुरक्षित है ऐसे में देश की सरकार मौन साधे है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि राम की नगर में भ्रष्टचारियों को उखाड़ फेकंने का दावा किया था अब कृष्ण की नगरी में अत्याचारियों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करता हूं। उन्होंने कांग्रेस व बसपा पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को सच बताने वाले ढेरों तर्क पेश किए। उधर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब राज्य की जनता अत्याचार से मुक्ति चाहती है जिसके लिए उसे भाजपा का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही लोगों को जंगलराज से आजादी दिला सकती है।

प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर मुलायम सिंह को जेल जाना होगा क्योंकि उन्होंने अपने समय में जो गड़बडिय़ां की हैं उनका हिसाब चुकाना होगा। इस अवसर पर भाजपा ने दलित कार्ड खेलते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल में ही दलितों को सबसे अधिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर सांसद लालजी टण्डन व नरेन्द्र सिंह तोमर समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments
English summary
Attacking on Congress, Bhartiya Janta Party national president Nitin Gadkari said that Congress is the party of Mother and Son. Not only in present, but from a long period it is going on. Gadkari was giving speech in Mahasangram Rally at Agra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X