क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नितीश के आने पर ही समाप्‍त होगी डॉक्‍टरों की हड़ताल

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Nitish Kumar
पटना। पटना के जूनियर डॉक्‍टर एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल पर गए डॉक्‍टर अब तभी काम पर वापस लौटेंगे जब नितीश कुमार आएंगे। डॉक्‍टरों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की अपील को ठुकरा दिया है। हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही। हालांकि डॉक्‍टरनों ने समानांतर ओपीडी का संचालन कर मरीजों का उपचार तो जारी रहा, लेकिन गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं किया गया।

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में हड़ताली जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी के समानांतर ओपीडी चलाकर मुफ्त में दवाइयां बांटीं जिससे बाहर से आए मरीजों को कुछ राहत मिली। शुक्रवार को क्‍या करना है, यह कल की बैठक में तय किया जाएगा। हालांकि कल डॉक्‍टरों का एक प्रति‍निधिमंडल सचिव से मुलाकात करेगा।

<strong>क्लिक करें- क्‍या होता है जब पटना के डॉक्‍टर जाते हैं हड़ताल पर </strong>क्लिक करें- क्‍या होता है जब पटना के डॉक्‍टर जाते हैं हड़ताल पर

वरिष्‍ठ अधिकारियों के मुताबिक डॉक्‍टरों की मांग है विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव की गिरफ्तारी जिससे डॉक्‍टर की मारपीट हुई थी। फिलहाल प‍ुलिस आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश डाल रही है।पुलिस अपना काम तत्‍परता के साथ कर रही है, लेकिन फिर भी डॉक्‍टरों को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री व उपमुख्‍यमंत्री की बात पर भरोसा नहीं है। खबर है कि गुरुवार की रात दिल्‍ली से लौटने के बाद नितीश डॉक्‍टरों के प्रतिनिधमंडल से मिलेंगे।

इधर, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। इस बीच जेडीए का कहना है कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हमारी मांगों के समाधान को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देते। एसोसिएशन के सचिव डा़ धीरज ने कहा कि पीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग 'मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट' लागू करने पर विचार कर रहा है और आरोपी विधायक सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमसीएच) में रविवार देर रात बेलागंज के विधायक यादव के दो सुरक्षाकर्मियों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाने से तीन जूनियर डॉक्टर घायल हो गये थे। इस घटना से गुस्साए राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को निलम्बित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

Comments
English summary
Patna junior doctor's association has clearly said that they will end the strike only after meeting with Chief Minister Nitish Kumar. Whereas doctors did their job by conduction parallel OPD on Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X