क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रोपर्टी डीलरों की है हरियाणा सरकार: चौटाला

By रविंद्र सिंह
Google Oneindia News

Sirsa Rally
सिरसा। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इनेलो 22वें युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने गरीब का खून निचोडऩे का काम किया है और प्रदेश में प्रोपर्टी डीलरों की सरकार प्रदेश को बर्बाद करने पर तुली हुई है। डॉ. अजय सिंह चौटाला सहित अनेक नेताओं को धर्मवीर नैन, महावीर बागड़ी, योगेश शर्मा, बंसी सचदेवा, हरदीप नकौड़ा, अजनीश बिश्रोई ने पगड़ी पहनाई व पगड़ी भेंट की।

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सम्मेलन कहा कि मैं इनेलो की युवा पीढी़ की और देखता हूं तो गर्व महसूस करता हूं, कि नई पीढ़ी संगठन को मजबूत बनाने में पूरी तरह सक्षम है और अपना काम ईमानदारी से कर रही है। डॉ. चौटाला ने केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा युवाओं के साथ किए गए धोखे पर बोलते हुए कहा कि जो लोग युवाओं को विदेशों में रोजगार देने की बात करते थे उन्होंने अपना पीए तक यूपी से बुला रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में अर्थशास्त्रीयों की भीड़ है। लेकिन महंगाई उनके काबू नहीं आ रही। दूसरी और राहुल गांधी गरीबों की झोपडीं में जाकर उनका उपहास उड़ा रहें हैं।

क्लिक करें- हरियाणा की खबरें

आने वाले समय में डीजल व पेट्रोल के दाम एक जैसे होने जा रहें हैं ऐसे में गरीब का खून और निचौड़ा जाएगा। दस लाख गरीबों को रोजगार का दावा करने वाली केंद्र सरकार पर देश की जवानी से धोखा करने का आरोप लगाते हुए अजय चौटाला ने कहा कि देश के एक भी गांव से युवा को रोजगार नहीं दिया गया जबकि सरकारी नौकरियां सरेआम बेची जा रही या उनमें क्षेत्रवाद की बू आती है।सेज के नाम पर 25 हजार करोड़ भूमि का घोटाला सामने आ चुका है और इसकी ठीक से जांच की जाए तो यह घोटाला एक लाख करोड़ से भी अधिक होगा।

डॉ. चौटाला ने मुख्यमंत्ररी से बार बार बिजली के बारे में विरासत में मिली स्टेटमेंट पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि आखिर पांच साल तक हुड्डा सरकार ने क्या किया। उन्होंने दावा कि कि जिस दिन प्रदेश में इनेलो कि सरकार होगी बिजली समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

इस मौके पर ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला ने जिला युवा इकाई को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने गांव-गांव जाकर युवा इकाई ने अपाने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है। उन्होंने कहा कि इनेलो को चौ. देवीलाल ने कड़ी मेहनत के साथ खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के सामने कोई समस्या खड़ी नहीं रह सकती और युवा वर्ग हमेशा जीतता है। उन्होंने चौ. देवीलाल का उदाहरण देते हुए कहा कि स्कूल की पढ़ाई करते समय वंदे मातरम अखबार को पढ़ते हुए महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा ली और जंगे आजादी में छलांग लगा दी।

उन्होंने कहा कि युवा संगठित होकर हर संकट और चुनौती का सामना कर सकता है। उन्होंने घग्घर नदी में आई बाढ़ के दौरान जिले के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों कि सराहना की जबकि जिला प्रशासन व सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। अभय चौटाला ने दावा कि हजकां के पांचों विधायकों की सदस्यता रद्द होते ही यह सरकार गिर जाएगी क्योंकि जिन पांच सीटों पर चुनाव होंगे वहां इनेलो प्रत्याशी विजय होंगे तथा उसके बाद सातों निर्दलिय ओम प्रकाश चौटाला जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आएंगे। इस सम्मेलन को युवा इनेलो के अध्यक्ष बलदेव सिंह अहलावलपुर, जिलाप्रधान पदम जैन, युवा प्रभारी उमेद सिंह लौहान, जिला प्रधान धर्मवीर नैन, रणधीर सिंह, परमजीत सिंह, बंसी लाल, इनसो प्रभारी योगेश शर्मा सहित अनेक युवा नेताओं ने संबोधित किया। मंच संचालन प्रदीप बैनीवाल ने किया । इस अवसर पर रानियां के विधायक कृष्ण कंबोज, कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, कृष्ण गुंबर, महिला प्रकोष्ठ की प्रधान कृष्णा फोगाट, नगर परिषद के प्रधान सुरेश कुक्कू, उपप्रधान लीलाधर सैनी, पूर्व विधायक भागीराम आदि उपस्थित थे।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X