क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर के डॉक्टर फैसल बने यूपीएससी टॉपर

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

UPSC Exam
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग 2009 के परिणाम गुरुवार को घोषित किये गए। यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाले प्रतियोगी जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। यूपीएससी के मुताबिक कुल 875 प्रतियोगियों ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें से 615 पुरुष और 195 महिलाएं हैं। यूपीएससी में टॉप करने वाले 25 लोगों में से 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं।

यूपीएससी टॉपर

यूपीएससी परीक्षा के टॉपर फैसल पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होने श्रीनगर से एमबीबीएस की डिग्री ली है। यूपीएससी में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले वह राज्य के पहले व्यक्ति हैं। फैजल ने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। फैसल कहते हैं "मैं बहुत खुश हूं और देश के लोगों की सेवा करना चाहता हूं। मैं लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया कराकर एक उदाहरण स्थापित करना चाहता हूं।"

इवा सहाय

यूपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान प्रकाश राजपुरोहित ने हासिल किया है। प्रकाश ने आईआईटी दिल्ली से बीचेक की डिग्री ली है। वहीं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की इवा सहाय ने तीसरा स्थान हासिल किया है। महिला प्रतियोगियों में इवा सहाय सबसे ऊपर हैं। सहाय कहती हैं "मैं नौकरशाही के स्तर में सुधार लाना चाहती हूं इसलिए मैं लोगों की मदद करना चाहती हूं जो फाइलें लेकर एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर दौड़ते रहते हैं।"

पढ़ें - अब यूपीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन
वर्ष 2009 की सिविल सेवा परीक्षा में कुल 409,101 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 193,091 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे थे। सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में 12,026 प्रतियोगी सफल हुए थे। जिनमें से इंटरव्यू के लिए केवल 2432 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। जिनमें से 875 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन हुआ। सफल प्रतियोगियों में से 30 शारीरिक रूप से अक्षम प्रतियोगी हैं। यूपीएससी परीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाएं शामिल हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X