क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनशन पर बैठे सांसद गायब, तलाश जारी

By Staff
Google Oneindia News

L Rajgopal
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में अनशन पर बैठे कांग्रेस सांसद एल राजगोपाल अस्‍पताल से अचानक लापता हो गए हैं। सांसद महोदय एकदम फिल्‍मी अंदाज में करीब 200 पुलिसकर्मियों को चकमा देरक रविवार की रात अस्‍पताल से गायब हो गए। विजयवाड़ा के अस्‍पताल से भागे सांसद की तलाशी के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस ने कई जिलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिए हैं।

अस्पताल से नाटकीय तरीके से लापता होने वाले अनशनरत कांग्रेस सांसद एल. राजगोपाल की तलाश में सैकड़ों पुसिकर्मी निकल पड़े हैं। आंध्र प्रदेश की गृहमंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी का कहना है कि सांसद का अभी तक कोई पता नहीं चला है। घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री के रोसैया ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

गृहमंत्रालय व पुलिस हलकान

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे सांसद के गायब होने की खबर से जहां जनता में रोष व्‍याप्‍त हो गया है, वहीं पुलिस हलकान है। घटना को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने पुलिस महानिदेशक को लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

पुलिस पूरे विजयवाड़ा तथा समीप के इलाकों और विशाखापट्टनम, हैदराबाद और अन्य शहरों को जाने वाली सड़कों पर सांसद की तलाश कर रही है। हैदराबाद पहुंचकर सांसद के नाटकीय विरोध दर्ज कराने की आशंका के कारण हैदराबाद रोड पर सघन तलाशी जारी है।

मित्र के साथ निकले थे बाहर

राजगोपाल को पुलिस ने अनशन शिविर से गिरफ्तार कर शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस के मुताबिक अस्पताल के कर्मचारियों ने उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के प्रबंध किए थे। सांसद अपने एक मित्र के साथ बाहर आए और लापता हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांसद अपने एक मित्र और चालक के साथ हाथ में राष्ट्रध्वज लिए रात 10.10 बजे बाहर आए और वहां तैनात पुलिसकर्मियों के कुछ समझने से पहले ही एक क्वालिस में बैठकर तेजी से निकल गए। सांसद के समर्थकों के चार अन्य वाहन भी क्वालिस के पीछे गए लेकिन पुलिस के हरकत में आने से पहले ही ओझल हो गए।

गौरतलब है कि राजगोपाल पिछले छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सांसद केंद्र सरकार द्वारा पृथक तेलंगाना राज्य की घोषणा वापस नहीं लेने से नाराज हैं। राज्य सरकार ने भी हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में स्थानांतरित किए जाने की राजगोपाल की मांग को ठुकरा दिया था। सांसद के स्वयं को निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराने के प्रयास की आशंका को देखते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X