क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संजय दत्त ने आतंकवादी नहीं मानने के लिए दिग्विजय सिंह का आभार माना

By Staff
Google Oneindia News

समाजवादी पार्टी (सपा) के लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान संजय दत्त कांग्रेस को लेकर दिल में छुपे अपने दर्द को बयान करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा, "दिग्विजय सिंह कांग्रेस के ऐसे पहले बड़े नेता हैं जिन्होंने मुझे आतंकवादी कहे जाने और मेरे खिलाफ टाडा लगाए जाने को गलत करार दिया।"

संजय ने कहा कि 17 साल बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस के किसी बड़े नेता की तरफ से ऐसा कहा गया है। दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आज अगर पिता सुनील दत्त होते तो उन्हें यह सुनकर बहुत खुशी होती।

अमर सिंह को बड़ा भाई बताते हुए संजय ने कहा, "अमर सिंह ने मेरे पिता सुनील दत्त के समय से मेरा साथ दिया है। पिता की मृत्यु के बाद मुझे लगा कि कांग्रेस जैसी इतनी बड़ी पार्टी मेरे साथ है लेकिन मुझे बहुत अकेलापन महसूस हुआ। उस दौरान अमर सिंह बड़े भाई की तरह उनके साथ खड़े रहे।"

बहन प्रिया दत्त से अनबन के सवाल पर संजय खामोश रहे। अमर सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा, "प्रिया दत्त संजय की छोटी बहन हैं इस नाते वे मेरी भी छोटी बहन हैं। जरूरत पड़ी तो मैं उनका चुनाव प्रचार भी करूंगा और संजय को भी प्रचार करने को कहूंगा।"

सिंह ने साफ किया कि सपा संजय दत्त को टिकट देकर उनपर कोई एहसान नहीं कर रही है, बल्कि संजय की महानता है कि उन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले राजनीतिक दल सपा को चुनकर सपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा है।

सुनील और नरगिस दत्त के उत्तरप्रदेश की धरती से बहुत पुराने संबंध बताते हुए अमर सिंह ने कहा कि सुनील दत्त ने आजादी के बाद कुछ समय तक लखनऊ में रहकर नौकरी की थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह सुनील दत्त हमेशा समाज सेवा में आगे रहते थे, ठीक उसी तरह संजय भी उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

इस मौके पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह संजय दत्त का सपा में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हैं। यादव ने कहा कि जिस तरह से लखनऊ की जनता ने संजय दत्त का अभूतपूर्व स्वागत किया है इसके लिए वह लखनऊवासियों को धन्यवाद देते हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X