विश्व एड्स दिवस पर धूमल करेंगे 176 रेड रिबन क्लबों का शुभारंभ
शिमला, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसम्बर, 2008 को निशुल्क टेली काउसलिंग सेवा केंद्र निशुल्क दूरभाषा परामर्श केंद्र और 176 रेड रिबन क्लबों का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर एक रेड रिबन मेले का उद्घाटन भी किया जाएगा।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर आई.ई.सी. मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह मोबाइल वैन पूरे राज्य में एड्स व एचआईवी के संबंध में लोगों को जागरूक करेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि रेड रिबन क्लब प्रदेशभर में नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से गठित किए गए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य एड्स जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह क्लब इस बीमारी के संबंध में पूरे प्रदेश में लोगों को शिक्षित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी रेड रिबन क्लब लोगों को जागरूक करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!