क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार बंद : निशाने पर रेलवे की संपत्तियां, 1021 छात्र हिरासत में (लीड-3)

By Staff
Google Oneindia News

पटना, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर भारतीय छात्रों पर किए गए हमले के खिलाफ आक्रोशित छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के खिलाफ आयोजित बंद का राज्यव्यापी असर देखा गया। इस दौरान रेलवे संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया जबकि 1,021 प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया गया।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बंद के दौरान पूरे राज्य में 1021 प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि बंदी को देखते हुए राज्य के सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था।

उन्होंने बताया, "प्रदर्शनकारी छात्रों ने शेखपुरा, नरकटियागंज, दरभंगा तथा बक्सर रेलवे स्टेशनों पर मामूली तोड़फोड़ की। इसके अलावे कहीं से भी किसी प्रकार के तोड़फोड़ की सूचना नहीं है।"

इधर, आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के राज्य सचिव अभ्युदय ने बिहार बंद को पूरी तरह सफल बताया। उन्होंने कहा कि मनसे और शिवसेना पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तथा मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर राजद्रोह का मुकदमा नहीं चलाया गया तो बिहार के छात्र राज्य के सभी सांसदों से इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ करेंगे।

इससे पहले, बंद के दौरान छात्रों ने राज्य के कई इलाकों में प्रदर्शन किया। छात्रों ने रेल परिचालन बाधित किया और रेलवे संपत्तियों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। कई इलाकों में प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में भी लिया गया।

राजधानी पटना में पटना विश्वविद्यालय के सामने तथा चिरैयांटांड़ पुल के पास सैकड़ों छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल पहुंच स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पूरे पटना में 60 से अधिक प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया गया।

बेतिया जिले के नरकटियागंज जंक्शन पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। बेतिया जिले के पुलिस अधीक्षक क़े एस़ अनुपम ने बताया कि रेलवे क्रासिंग के पास सैकड़ों छात्र एकत्रित हो गये और पूर्वी केबिन में तोड़फोड़ कर रेलवे स्टेशन में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस पर छात्रों ने पथराव भी किया।

अनुपम के अनुसार इस पथराव में दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया, "15 छात्रों को हिरासत में लिया गया और स्थिति अब सामान्य है।"

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को आधा घंटे तक रोके रखा गया। इस दौरान छात्रों ने स्टेशन पर पूछताछ काउंटर में तोड़फोड़ की।

दरभंगा के पुलिस अधीक्षक पंकज दराद ने बताया, "पुलिस पर छात्रों ने रोड़ेबाजी भी की। इस रोड़ेबाजी में रेलवे स्टेशन भवन को कुछ नुकसान पहुंचा। पुलिस ने सभी छात्रों को स्टेशन परिसर से खदेड़ दिया। इस दौरान 3 छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया। स्थिति अब सामान्य है तथा रेल परिचालन भी सामान्य हो गया है।"

लखीसराय जिले में 10 छात्रों को हिरासत में लिया गया। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुबह कुछ छात्र किउल रेलवे स्टेशन पर हंगामा मचाया तथा शहर में दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाने का प्रयास किया।

रोहतास और मोतिहारी जिले में स्थिति सामान्य बनी रही। इन दोनों जिलों में शनिवार के बिहार बंद को देखते हुए शहरी इलाकों के शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया।

शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। छात्रों ने इस दौरान किउल-गया 711 अप पैसेंजर ट्रेन को शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया तथा इसके इंजन को बोगी से अलग कर दिया।

शेखपुरा के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि करीब 800 छात्र अचानक शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर आ धमके तथा उक्त ट्रेन को रोक लिया। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारी छात्रों को स्टेशन परिसर से हटा दिया गया तथा एहतियातन ट्रेन से यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।

सिंह के मुताबिक शेखपुरा की स्थिति अब नियंत्रण में है। इस ट्रेन के शेखपुरा में रुक जाने के कारण किउल-गया रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित हो गया। हावड़ा-गया एक्सप्रेस को किउल रेलवे स्टेशन पर ही रोकना पड़ा।

बिहार बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। केवल पटना में 5000 अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया था जबकि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, सभी सरकारी इमारतों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और अतिरिक्त जवानों को लगाया गया। सभी पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) तथा निरीक्षकों (इंस्पेक्टरों) को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा गया है।

ज्ञात हो कि आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) तथा इंकलाबी नौजवान सभा ने मनसे के प्रमुख राज ठाकरे पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने समेत कई मांगों को लेकर बिहार बंद का एलान किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X