क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंतरिक्ष यात्रियों के लिए प्रशिक्षण संस्थान खोलेगा इसरो

By Staff
Google Oneindia News

बेंगलुरू, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रथम मानवरहित चंद्र मिशन चंद्रयान-1 की सफलता से उत्साहित भारतीय अंतरक्षि अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने प्रस्तावित (2015 तक) मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करेगा।

बेंगलुरू, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रथम मानवरहित चंद्र मिशन चंद्रयान-1 की सफलता से उत्साहित भारतीय अंतरक्षि अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने प्रस्तावित (2015 तक) मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करेगा।

इसरो के अध्यक्ष जी. माधवन नायर ने बेंगलुरू से लगभग 40 किलोमीटर दूर ब्यालालु में स्थित इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क (आईडीएसएन) में शनिवार को पत्रकारों को बताया कि मानवयुक्त चंद्र मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए बेंगलुरू में प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा।

नायर के अनुसार संस्थान के लिए देवानाहल्ली में नए हवाई अड्डे के नजदीक 40 एकड़ जमीन पहले ही हासिल की जा चुकी है। बाकी 100 एकड़ जमीन भी जल्द मुहैया कराने का राज्य सरकार ने वादा किया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की ओर से इसरो के वैज्ञानिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नायर ने इस संस्थान के 2013 तक शुरू हो जाने की संभावना जताई।

नायर के अनुसार परियोजना में कुल 10 अरब रुपए की लागत आएगी। फिलहाल इस संस्थान के विस्तृत खाके पर काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए देश के अंतरिक्ष अनुसंधान व विकास कार्यक्रम में राज्य की तरफ से हर संभव सहयोग का वादा किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X