क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजिंग ओलंपिक : विजेंदर बोले, लंदन से स्वर्ण पदक जीतकर लाऊंगा (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

बीजिंग, 22 अगस्त (आईएएनएस)। हार हमेशा कड़वी होती है, लेकिन यह आने वाले दिनों के लिए सबक और कुछ 'अलग' करने का जज्बा भी दे जाती है। शुक्रवार को बीजिंग ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में मिली हार ने भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर कुमार को एक नया आत्मविश्वास दिया है। इसी आत्मविश्वास के बूते विजेंदर ने दावा किया कि वे 2012 में लंदन में होने वाले अगले ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर दिखाएंगे।

विजेंदर ने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद कहा, "सॉरी सर, मैं हार गया। मैंने सोचा था कि मैं जीत सकता हूं। शायद शुरू में ही रक्षात्मक रुख अपना कर मैंने गलती की। इस हार ने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मैं वादा करता हूं कि लंदन में मैं देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर दिखाऊंगा।"

सेमीफाइनल मुकाबले में विजेंदर मनमाफिक शुरुआत नहीं कर सके। उन्होंने काफी रक्षात्मक होकर शुरुआत की। नतीजतन, क्यूबा के उनके प्रतिद्वंद्वी एमिलियो कोरिया बेयोक्स जूनियर पहले राउंड में ही दो अंक बटोरने में सफल रहे।

दूसरा राउंड हालांकि विजेंदर के नाम रहा। यह अलग बात है कि कोरिया ने भी इस राउंड में दो अंक बटोरे, लेकिन विजेंदर ने अपने मुक्कों का जलवा बिखेरते हुए तीन अंक हासिल करते हुए स्कोर 3-4 कर लिया।

तीसरा राउंड कोरिया के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हुआ। विजेंदर ने इस राउंड में तीन अंक गंवाए, जिसके कारण कोरिया 7-3 से आगे हो गए। निराशा की बात यह रही कि सबसे अहम माने जा रहे इस राउंड में विजेंदर एक भी अंक नहीं बटोर सके।

चौथे राउंड में विजेंदर ने भरपूर कोशिश की। इस दौर में कोरिया के फाउल के कारण विजेंदर को दो अतिरिक्त अंक भी मिले, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आखिर के 40 सेकेंड में कोरिया ने एक अंक और बटोर लिया। इस अंक की बदौलत कोरिया यह मुकाबला 8-5 से जीत गए।

पराजय के बाद भी विजेंदर इतिहास रचने में सफल रहे। वे भारत के ओलंपिक इतिहास में मुक्केबाजी स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले मुक्केबाज बन गए।

कोरिया के पिता ने एमिलियो कोरिया बेयोस्क सीनियर ने सन 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में मुक्के बाजी का स्वर्ण जीता था। कोरिया ने कहा, "मैं उससे एक बार पहले भी लड़ चुका हूं, उस समय भी मैं जीता था लेकिन इस बार मुझे अपनी रणनीति बदलनी पड़ी क्योंकि वह मेरे खेल के बारे में जानता था। मैं उसे चौंकाना चाहता था।"

भारतीय टीम के कोच गुरबख्श सिंह संधू ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें दुखी होना चाहिए। हां, हमने उम्मीद की थी कि वह जीतेगा और यह सचमुच नजदीकी मुकाबला था। हम यहां पांच मुक्केबाजों के साथ आए थे उनमें से तीन अंतिम आठ तक पहुंचे।"

इस मैच में अपनी रणनीति को लेकर विजेंदर ने कहा, "मेरा मानना है कि शुरुआत में हमारी रणनीति कुछ हद तक नाकाम रही। मैं काफी रक्षात्मक हो गया था। यहीं कोरिया को मौका मिला और उन्होंने आगे बढ़कर दो अंक हासिल कर लिए। यह मेरी गलती थी।" जहां तक राउंड का सवाल है तो विजेंदर और कोरिया ने दो-दो राउंड जीते, लेकिन तीसरा राउंड कोरिया के लिए अहम साबित हुआ।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X