क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पवार ने मांकड के निधन पर शोक जताया (लीड)

By Staff
Google Oneindia News

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक वीनू मांकड के निधन पर शोक जताया है। अशोक मांकड का शुक्रवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। वे 61 साल के थे।

अपने बयान में पवार ने मांकड को क्रिकेट का महान क्रिकेटर बताया। पवार के मुताबिक घरेलू क्रिकेट में मांकड का रिकार्ड अभी भी एक मील का पत्थर है।

पवार ने कहा, "अशोक मांकड एक चतुर क्रिकेट खिलाड़ी थे। उन्हें महान रणनीतिकार माना जाता है। मुंबई के लिए रणजी मैच खेलते हुए उन्होंने जो रिकार्ड बनाए हैं, वे अब भी मील के पत्थर बने हुए हैं। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी सेवाएं दीं। वे एक महान दोस्त और प्रेरक थे।"

12 अक्टूबर 1946 को मुंबई में जन्मे मांकड ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच खेले थे। 25 सितंबर 1969 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले मांकड़ ने 25.41 के औसत से 991 रन बनाए थे। इसमें छह अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन था।

7 जनवरी 1978 को अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले मांकड़ ने भारतीय टीम के लिए एक एकदिवसीय मैच भी खेला था। उस मैच में वे 44 रन बनाने में सफल रहे थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X