क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलविदा इश्मीत : एक विनम्र सिख और उभरते सितारे को विदाई

By Staff
Google Oneindia News

लुधियाना, 1 अगस्त (आईएएनएस)। काफी कम समय में लोकप्रियता हासिल करने वाले इश्मीत सिंह की उम्र तो अभी 19 वर्ष ही थी लेकिन युवा गायक इश्मीत ने 'वॉयस आफ इंडिया' का खिताब जीतकर यह जता दिया था कि उसके अंदर कुछ अलग करने का जज्बा है। इश्मीत की मंगलवार को मालदीव में एक स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी।

लुधियाना, 1 अगस्त (आईएएनएस)। काफी कम समय में लोकप्रियता हासिल करने वाले इश्मीत सिंह की उम्र तो अभी 19 वर्ष ही थी लेकिन युवा गायक इश्मीत ने 'वॉयस आफ इंडिया' का खिताब जीतकर यह जता दिया था कि उसके अंदर कुछ अलग करने का जज्बा है। इश्मीत की मंगलवार को मालदीव में एक स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी।

टेलीविजन पर इन दिनों रियल्टी शो की भरमार है। जहां रोजाना सितारों का सृजन होता है और उन्हें नष्ट भी किया जाता है लेकिन इश्मीत का अंदाज जुदा था। लुधियाना के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाला यह गायक केवल वॉयस आफ इंडिया का खिताब जीतने के कारण लोकप्रिय नहीं था वरन उसे उसके मृदुल व्यवहार के कारण भी जाना जाता था।

मालदीव के उस स्वीमिंग पूल में उस दिन केवल इश्मीत नहीं डूबा था बल्कि उसके साथ-साथ हिंदी फिल्मी संगीत जगत की आशाएं और लाखों प्रशंसकों की उम्मीदें भी एक झटके में डूब गईं थीं।

मालदीव की यात्रा पर उसके साथ गए सहयोगी कलाकारों व्योम और अरुणिमा ने गुरुवार को एक समाचार चैनल को बताया, "हम मालदीव स्थित उस स्वीमिंग पूल में साथ-साथ गए थे। हममें से किसी को तैरना नहीं आता था इसके बावजूद वह हमें लगातार गहरे पानी में आने के लिए कहता रहा। एक बार उसने डूबने की एक्टिंग भी की और फिर हंसने लगा। दूसरी बार जब वह वाकई डूबने लगा तो हमने उसे गंभीरता से नहीं लिया। बाद में हमें महसूस हुआ कि वह सचमुच डूब रहा है, हम मदद के लिए चिल्लाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।"

इश्मीत ने मालदीव पहुंचने पर अपने साथियों से कहा था, "यह जगह बेहद खूबसूरत है मुझे तो कोई यहां नौकरी दे दे, मैं तो यहीं रह जाऊंगा।"

इश्मीत की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हजारों की संख्या में लोग उसे अंतिम विदाई देने पहुंचे और कई टीवी चैनलों ने उसकी अंतिम यात्रा का सीधा प्रसारण किया।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उसके निधन पर शोक व्यक्त किया। पंजाब सरकार ने उसके शव को दिल्ली से पंजाब लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल ने तो उसके घर जाकर उसे श्रद्धांजलि दी।

कालम लेखिका जेस्सी कौर ने उनके साथ हुई अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि उसने वादा किया था कि चूंकि वह सिख युवाओं के लिए एक आइकॉन बनकर उभरा है इसलिए वह अपना पहला एलबम 'शबद' (सिखों के भक्ति गीत) का निकालेगा।

संगीत जगत की जानीमानी हस्तियों ने भी उसके निधन पर दुख व्यक्त किया है। इश्मीत के परिजनों और गायक अभिजीत ने तो उसकी मौत के मामले की पूरी जांच कराने की मांग भी की है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X