पिता ही निकला आरुषि का क़ातिल

By Staff
Google Oneindia News

Arushi talwar
नोएडा, 23 मईः दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) नोएडा की छात्रा आरुषि की निमर्म हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मेरठ जोन के आईजी गुरदर्शन सिंह ने आज मीडिया के सामने सनसनीख़ेज खुलासा किया।

संवाददाताओं से बातचीत में गुरदर्शन सिंह ने बताया कि आरुषि की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने पिता राजेश तलवार ने ही की है। साथ ही उसने नौकर हेमराज की हत्या की बात भी कुबूल की है। राजेश तलवार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उनका इरादा हेमराज को मारने का नहीं था लेकिन घटना का कोई चश्मदीद न हो इसलिए हेमराज की हत्या की गई।

हत्या का कारण राजेश तलवार के अवैध संबंध बताए गए हैं जिसके बारे में आरुषि और हेमराज को पता चल गया था। हेमराज ने इसकी चर्चा अन्य लोगों से भी की थी। दूसरी ओर राजेश तलवार का यह भी कहना है कि उनकी बेटी और नौकर के बीच नज़दीकियां थी जो उन्हें नागवार थीं। पुलिस ने जिन बातों को आधार बनाकर राजेश तलवार से पूछताछ की उनमें कई अहम बिंदू शामिल हैं। जैसे आरुषि के कत्ल के बाद राजेश तलवार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि हेमराज उनकी बेटी का कातिल है और पुलिस घर में पूछताछ करने के बजाए उसे पकड़े।

वहीं जिस गद्दे पर आरुषि का कत्ल हुआ उसे धूप में रखने के लिए राजेश ने पड़ोसी की छत का इस्तेमाल किया क्योंकि उनके अपने छत पर नौकर की लाश पड़ी था जिसे कूलर के ढक्कन की आड़ में रखा गया था। आरुषि की हत्या के ठीक दो दिन बाद हेमराज की बॉडी राजेश की छत से मिली।

पुलिस का यह भी कहना है कि राजेश के फ्लैट में तीन स्तरीय सिक्योरिटी सिस्टम है इसलिए किसी बाहरी आदमी का घर में घुसना संभव नहीं था । वहीं बराबर के कमरे में होते हुए भी घटना के दौरान राजेश को कोई आहट न मिलने की बात भी गले से नहीं उतरती है। आरुषि के कमरे और माता-पिता के कमरे की दूरी 4-6 फीट ही होगी। इसके अलावा बाहर से आने वाला कातिल सीढ़ियों का दरवाज़ा बंद करके लॉक करेगा ऐसा संभव नहीं है।

इस खुलासे के बाद भी अभी तक यह मामला पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है क्योंकि एक ओर तो पुलिस कह रही है कि हेमराज की हत्या साक्ष्य मिटाने के इरादे से की गई। वहीं दूसरी ओर उसका यह भी कहना है कि हेमराज की हत्या आरुषि से पहले की गई। दोनों बातों के बीच तालमेल का अभाव है जो इसके पीछे कोई बड़ा राज़ होने की ओर इशारा करती है।

गौरतलब है कि पुलिस ने आज डाक्टर राजेश तलवार को अपनी बेटी और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। तलवार को लंबी पूछताछ के बाद आज सुबह अज्ञात स्थान पर ले जाया गया| डीपीएस में कक्षा 9 की यह 15 वर्षीय छात्रा 16 मई को अपने घर पर मृत पाई गई थी। उसका गला कटा हुआ था और उसके चेहरे,छाती और गले पर चाकू के कई घाव पाए गए थे।

दंत चिकित्सक दंपत्ति की इस बेटी ने मौत के पहले कथित रूप से अपने मां बाप के साथ खाना खाया और फिर वह अपने कमरे में सोने चली गई। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले परिवार के घरेलू नौकर हेमराज पर हत्या का शक किया था और उसके ऊपर इनाम भी घोषित किया था लेकिन एक दिन बाद ही हेमराज का शव घर की छत पर बरामद हुआ था।

आगे पढ़िये... आरुषि के माता-पिता गिरफ्तार, मगर कई सवाल अनसुलझे

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X