क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एमटीएन सौदे से संबंधित अटकलें गलत : भारती एयरटेल (लीड)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र की दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एमटीएन के साथ अधिग्रहण से संबंधित अटकलों को गलत और बरगलाने वाला करार दिया है।

एयरटेल ने आज जारी एक वक्तव्य में कहा, "भारती यह स्पष्ट कर देना चाहती है कि इसने एमटीएन की पूरी हिस्सेदारी या इसके कुछ अंश के अधिग्रहण से संबंधित कोई पेशकश नहीं की है। इसलिए मीडिया में आ रही भारती-एमटीएन सौदे से संबंधित अटकलें पूरी तरह से गलत और बरगलाने वाले हैं।"

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिग्रहण और हस्तांतरण से संबंधित जब कभी कोई सहमति बनेगी तब इस संबंध में शीघ्र वक्तव्य जारी की जाएगी। एयरटेल में उच्च स्तर की पारदर्शिता और कारपोरेट मानदंड अपनाए जाते रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगी।

गौरतलब है कि सोमवार देर रात मीडिया में खबरें आई थीं कि दक्षिण अफ्रीकी कंपनी ने स्वीकार किया है कि एयरटेल के साथ अधिग्रहण और रणनीतिक साझेदारी से संबंधित बातचीत चल रही है। लेकिन फिलहाल यह शुरुआती दौर में है।

पिछले महीने समाचार पत्र 'फाइनेंसियल टाइम्स' की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एमटीएन में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भारती एयरटेल ने लगभग 37 अरब डालर की पेशकश की है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X