For Daily Alerts
शंक ररमन हत्याकांड मामले की सुनवाई की तिथि टली
पुड्डूचेरी14मार्च.वार्ता. पुड्डूचेरी की एक अदालत ने शंकररमन हत्या मामले की सुनवाई की अगली तिथि आज 15अप्रैल तय की 1इस मामले में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती और विजयेन्द्र सरस्वती मुख्य आरोपी हैं
पुड्डूचेरी के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश.द्वितीय.एस अन्नामलाई ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी कृष्ण राजा के छुट्टी पर रहने के कारण मामले की सुनवाई की तिथि बढा दी
दोनों शंकराचायोर्ंंसमेत इस मामले के 24आरोपियों मे से 14 आरोपी अदालत मेंहाजिर नहीं हो सके 1 उन्होेंने अनुपस्थिति के कारणों का जिक्र करते हुये वकीलों के माध्यम से अलग .अलग याचिकाएं दायर की
आशा.नीलिमा.राणा 1230वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!