संसद. बजट चर्चा पांच लोस..
र्ा पांच लोस.. भाजपा की श्रीमती रुपा ताई पाटिल ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रोंमें रोजगार बढाने और गन्ना किसानों की सुध लेने की बात कही
निर्दलीय एस के बैसीमुथियारी ने बोडोलैण्ड की तरक्की के लिये500 से 1000 करोड रुपये की राशि का प्रावधान करने की मांग की
उन्होंने बोडोलैण्ड में एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकीसंस्थान/आईआईटी/ अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान /एम्स/की तर्ज पर चिकित्सा संस्थान और प्रबंधन संस्थान स्थापित करने पर बल दिया
कांग्रेस की श्रीमती तेजस्वनी रमेश ने बजट को क्रांतिकारी बतायाऔर कहा कि बजट में किसानों. महिलाओं. गरीबों सहित सभी वगो केविकास की योजनाएं बनाई गई है
भाजपा की श्रीमती नीता पटेरिया ने बजट को देश और समाज कोतोडने वाला चुनावी रंग में रंगा बताया1 उन्होंने कहा कि इससेमंहगाई पर काबू की कोशिश नहीं की गई है तथा आम आदमी काध्यान नहीं रखा गया है1 उन्होंने मध्य प्रदेश को विशेष पैकेज देने औरनक्सलवाद पर काबू पाने के लिये बजट प्रावधान करने की मांग की
कांग्रेस के चन्द्र कुमार ने सरकार से भूमि इस्तेमाल योजना बनानेपर बल दिया ताकि वैग्यानिक खेत में जाकर किसान को बता सके किउन्हें कौन सा बीज. उवर्रक का इस्तेमाल करना चाहिए और सिंचाईक्षमता कैसे बढाई जा सकती है1 उन्होंने पानी की कमी को दूर करनेके लिये दीर्धकालिक योजना बनाने की मांग की
निगम शेखर रामलाल152
जारी.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!