क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव महाराष्ट्र नामांकन दो अंतिम मुम्बई..

By Staff
Google Oneindia News

े अंतिम मुम्बई.. श्री देवड़ा और श्री चव्हाण कांग्रेस के तथा श्री धूत शिवसेना केनिवर्तमान राज्यसभा सदस्य हैं

शिवसेना ने अपने दूसरे निवर्तमान राज्यसभा सदस्य ्र एकनाथ ठाकुरको इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया है1वह विधान सभा में अपने कुल 56सदस्यों के बूते पर आसनी से एक सीट जीत सकती है1 उसे दूसरी सीटजीतने के लिए सहयोगी ्र भाजपा के अतिरिक्त मतों की आवश्यकतापडेगी जिसके विधान सभा में कुल 54 सदस्य हैं1किसी भी प्रत्याशी कोप्रथम वरीयता के आधार पर जीतने के लिए 37 मतों की दरकार है1 राज्यसभा सीटों पर ये चुनाव श्री देवड़ा ्र श्री चव्हाण ्र श्री धूत औरश्री ठाकुर के अलावा राकांपा के दत्तात्रेय मेघे ्र भाजपा के वेद प्रकाशगोयल तथा स्वतंत्र सदस्य पी.सी.अलेक्जेंडर के छह वर्ष का मौजूदाकार्यकाल आगामी दो अप्रैल को समाप्त हो जाने के मद्देनजर कराया जारहा है1 इस बीच ्र राज्य विधान परिषद की विधानसभा खंड से नौसीटों पर 26 मार्च को ही कराए जा रहे द्विवार्षकि चुनाव के वास्ते आजकांग्रेस की आेर सदन के मौजूदा सभापति शिवाजीराव देशमुख ने अपनापर्चा दाखिल किया

उनके अलावा कांग्रेस के ही सुधाकर गंगाणे और जयप्रकाश छाजड़ ्रराकांपा की आेर से प्रदेश के उद्योग राज्य मंत्री राणा जगजीतसिंह पाटील ्र हेमन्त टकले और संजय पाटील तथा शिवसेना की आेर से नीलम गोरहेऔर किरण पावसकर ने भी पर्चे भरे1 भाजपा ने सदन में विपक्ष के नेता पांड़ुरंग फुडंकर और पार्टी केप्रदेश महासचिव विनोद तावडे को अपना प्रत्याशी घोषति कियाहै1अगर ये सभी 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर जाते हैं तो मतदानकराना पड़ सकता है1 राज्यसभा तथा विधान परिषद चुनाव ्र दोनों के लिए नामांकनपत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है1 पचो की जांच 17मार्च को होगी1उनकी वापसी की अंतिम तारीख 19 मार्च है1आवश्यकहुआ तो मतदान ्र 26 मार्च को विधान भवन परिसर में पूर्वाह्न नौ बजेसे शाम चार बजे तक कराया जाएगा1मतदान के तुरन्त मतगणनाकरायी जाएगी और उसी शाम तक परिणाम घोषति कर दिए जाने कीसंभावना है1दोनों ही चुनाव में राज्य विधान सभा सदस्य ही मतदान करसकेगे1 विधान परिषद की जिन नौ सीटों के लिए चुनाव करायाजा रहा है उन पर अभी काबिज सदस्यों में शिवाजीराव देशमुख ्र सुधाकरगंगाणे और शरद रनपिसे ..सभी कांग्रेस.. ्र राणाजगजीतसिंह पाटीलऔर सदाशिव पोप..दोनों राकांपा..्र मधुकर सरपोतदार तथा डा. नालमगोर्हे ..दोनों शिवसेना..तथा सदन में विपक्ष एवं भाजपा के नेतापांड़ुरंग फुडंकर और भाजपा के प्रदेश महासचिव विनोद तावडे शामिलहैं1इन सभी की सदस्यता का मौजूदा कार्यकाल आगामी 24 अप्रैल कोसमाप्त होगा

चन्द्र महेश 1844वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X