For Daily Alerts
सिंडीकेट बैंक ने रिण से 240 करोड पए जुटाये
नयी दिल्ली 14 मार्च.वार्ता. सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडीकेट बैंक ने बांडों के जरिये 240 करोड पए जुटाये हैं1 बैंक का बांड इश्यू 11 मार्च को खुला था और आज बंद हुआ1 इन बांडों पर 9.90 प्रतिशत का वार्षकि ब्याज देय होगा और यदि मांग पर इन्हें भुनाने की सुविधा का लाभ नहीं लिया गया तो दसवें वर्ष की समाप्ति पर ब्याज की रकम आधा प्रतिशत अधिक होगी
मिश्रा सत्या जगबीर1630वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!