नजूल सम्पतियों के निस्तारण के लिए कानून
जयपुर 14 मार्च .वार्ता. राजस्थान के सम्पदा मंत्री रामकिशोर मीणा नेआज विधानसभा में बताया कि राज्य की ऐसी नजूल सम्पतियां जिनकारिकार्ड भी नहीं है उनके निस्तारण के लिए कानून बनाने पर गंभीरता सेविचार किया जा रहा है
श्री मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नोंका जवाब देते हुए बताया कि अभी राज्य में कुल 5 हजार 719नजूल सम्पत्ति है जिनमें 4 हजार 456 राज्य में एवं एक हजार 263सम्पत्तियां राज्य के बाहर है1 उन्होंने बताया कि इनमें से कईसम्पत्तियां के निस्तारण पर राज्य न्यायालयों एवं उच्च न्यायालयों कीरोक लगी हुई है
उन्होंने बताया कि इनका निस्तारण 1971 के बने नियम के तहतकिया जा रहा है लेकिन इतनी पेचदगी के नियम बने हुए है जिनकेतहत विभाग भी महसूस करता है कि इनके निस्तारण में कठिनाई आरही है1 उन्होंने माना कि कई सम्पत्तियां अतिक्रमियों के पास भी हैजिससे समस्या उत्पन्न हो रही है
उन्होंने बताया कि नजूल सम्पत्तियों के निस्तारण के लिए एक विशेषअभियान चलाकर जिला कलेक्टरों से भी सूची मांगी गयी थी लेकिन इसअभियान में केवल 13 सम्पत्तियों का ही निस्तारण हो सका था जिनमें6 जयपुर की एवं 7 अन्य जिलों की शामिल है
पारीक संजीव लखमी2218जारी वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!