क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अवैध लाईसेंस प्रकरण में किसी भी अधिकारी को बक्शा नहीं जायेगा

By Staff
Google Oneindia News

जयपुर 13 मार्च .वार्ता. राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया नेकहा है कि श्रीगंगानगर जिले में शस्त्र लाईसेंस जारी करने का मामलागंभीरतम प्रकृति का है 1 इस मामले के सभी पहलुओं पर जांच के बाददोषयिों के विरुद्ध हर संभव कार्यवाही की जायेगी1 उन्होंने सदन मेंआश्वस्त किया कि इस मामले में लिप्त पाये जाने पर किसी भी आेहदेके अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने में सरकार नहीं हिचकिचायेगी

गृहमंत्री आज राज्य विधानसभा में इस संबंध में वक्तव्य दे रहे थे1 उन्होंने कहा कि यह गंभीर प्रकृति का मामला है जिसके नतीजे निकालेजा रहे है 1 सरकार की मंशा है कि इस प्रकरण में संगीन केस बनकरसामने आये ताकि दोषी को साधारण दण्ड ही न मिले1 उन्होंने कहा किइसमें अनियमितता हुई है और भ्रष्टाचार का भी संदेह है1 इस कारणभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से भी जांच कराने का निर्णय लिया गया1 ब्यूरोद्वारा अभियोग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है

गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में तत्कालीन एडीएम आर.एसमक्कड एवं लाल चन्द आेा को निलम्बित किया जा चुका है अन्यवरिष्ठ अधिकारियों के दायित्व निर्धारण बाबत संभागीय आयुक्तबीकानेर से प्राथमिक जांच करायी गयी1 संभागीय आयुक्त ने अपनीजांच रिपोर्ट में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेटों को सुरपरवाईजरीनेगलीजेंस का दोषी माना है 1 उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर में संबंधित दोषीलिपिकों विनोद भल्ला व लक्ष्मण सिंधी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीसूरजपाल को निलम्बित कर दिया गया है1 इस प्रकरण में अब तकविनोद भल्ला व सूरजपाल को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ चालान पेशकिया जा चुका है1 जिनकी जमानत हो चुकी है अन्य अभियुक्तगणों केविद्ध अनुसंधान जारी है जो उच्च न्यायालय से अगि्रमजमानत पर है

गन डीलर संजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर इसका चालान पेश किया जाचुका है 1 इसके अतिरिक्त एसआेजी द्वारा 107 अनुज्ञापत्रधारियों केविरूद्ध अभियोग दर्ज किये गये

गृहमंत्री ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों को भी यह निर्देशदिये गये है कि वे इस बात पर दृष्टि डालें कि उनके जिलों में तो कहींऐसे शस्त्र लाईसेंस अनियमित रूप से जारी तो नहीं किये गये है

पारीक श्रवण लखमी2232वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X