वीटीवी को कालम बनाने लिए 85.3 करोड रूपए का काम मिला
नयी दिल्ली 18 फ्रवरी .वार्ता. ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी विजय टैंक एंड वेसल्स लिमिटेड .वीटीवी. को भटिंडा रिफ्ाइनरी से क्रूड एवं वैक्यूम कालम बनाने का 85.3 करोड रूपए का आदेश मिला है1 वीटीवी की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी को रिफ्ाइनरी के लिए नौ एमएमटीपीए का क्रूड और वैक्यूम कालम की आपूर्ति करनी होती है1 गौरतलब है किसी भी रिफ्ाइनरी का जान कालम ही होता है जिसमें कच्चे तेल को विभिन्न प्रक्रिया से गुजार कर पेट्रोल. डीजल. एयर टारबाइन इंधन. मिट्टी तेल एवं अन्य पेट्रोलियम पदार्थ निकाला जाता है
इस कालम को बनाने के लिए विशेष प्रकार के बायलर क्वालिटी स्टील का उपयोग किया जाता है1 इस तरह की चीजें बनाने में पहले जापानी और यूरोपीय कंपनियों को ही महारत हासिल थी जो अब वीटीवी को भी है1 भटिंडा रिफ्ाइनरी के लिए जो कालम बनाया जाएगा वह किसी भी भारतीय रिफ्ाइनरियों में उपलब्ध कालमों में बडा होगा
शिशिर सत्या लखमी1913वार्ता 1840
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!