वृद्ध दंपत्ति की हत्या के आरोप में नौकर गिरफ्तार
मुंबई. 18 फरवरी. वार्ता. मुंबई पुलिस ने पिछले शुक्रवार को हुईवृद्ध दंपत्ति की हत्या के आरोप में उनके नौकर को महाराष्ट्र केरत्नागिरी जिले से गिरफ्तार किया है
संयुक्त पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने आज संवाददाताओं कोबताया कि संदीप मंगडे को कल गिरफ्तार किया गया 1 श्री मारिया केअनुसार संदीप ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है
पुलिस के अनुसार संदीप पिछले 11 वषो से सांताक्रूज में रहने वालेदिलीप सदेरी ..72.. और वर्षा सदेरी ..62.. के घर में काम कर रहा था
पुलिस के अनुसार संदीप ने अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार के विवाहके लिए मालिकों से 25000 पये मांगे थे और न देने पर खफा था
इसके अलावा वे सख्त अनुशासन पसंद थे और अक्सर संदीप को डांटतेथे1 शुक्रवार को संदीप के हाथ से प्लेट टूट गयी जिसके बाद दिलीपसदेरी ने जाकर उसे डांटो1 संदीप के अनुसार उसने उन्हें धक्का दिया औरवे जमीन पर गिर पड़े तथा सिर किसी चीज से टकराने के कारण उनकाखून बहने लगा1 यह दृश्य देखकर वर्षा भी फर्श पर गिर पड़ीं और बेहोंशहो गयी जिसके बाद घबराहट में उसने दोनों को मिट्टी का तेल डालकरजला डाला1 संदीप ने इससे पहले अपनी मालकिन के आभूषण उतारदिये थे और आभूषणों के साथ 5500 पये लेकर गांव भाग गया
पुलिस ने उसके पास आभूषण और 3500 पये बरामद कर लिये हैं
बाकी रकम उसने खर्च कर दी1 वृद्ध दंपत्ति की हत्या का पता दूसरे दिन यानी शनिवार को तब पताचला जब दंपत्ति का बेटा उनसे मिलने गया था
महेश 1844 .वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!