मीडिया पेज 3 कल्चर से बचे..चटर्जी
नागपुर. 18 फरवरी. वार्ता. लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने आजमीडिया को ..पेज 3.. संस्कृति का शिकार होने से बचने का सुाव देतेहुए कहा कि संसदीय कवरेज समेत गंभीर मुद्दों पर खबरें बढ़ाएं
श्री चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संसदीयलोकतंत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है1 उन्होंने कहा किलेकिन बदकिस्मती से अखबारों में आज संसदीय खबरों को बहुत कमस्थान दिया जाता है1 उन्होंने कहा कि अखबारों में सबसे महत्वपूर्णपन्ना ..पेज 3.. बन चुका है जिस पर ऐसी तस्वीरें और खबरें दी जाती हैंजो किसी और दुनिया की जान पड़ती हैं1 उन्होंने कहा ..मुे नहीं पताइनसे कौन लाभान्वित होता है1.. उन्होंने अपील की कि मीडिया संसद को गंभीरता से और विस्तार सेकवर करे
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की आलोचना करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कितथ्यों और
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!