पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगी रोक हटाई जाए
गुवाहाटी. 18 फरवरी.वार्ता. देश के पूर्वी हिस्सों में पिछले दिनों फैले बर्ड फ्लू के मद्देनजर असम में पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगी रोक हटाने की सलाह दी गई है
राज्य के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिसपुर में हुई विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया क्योंकि देश में बर्ड फ्लू का कोई नया मामला प्रकाश में नहीं आया है
उन्होंने बताया कि सबसे पहले बर्ड फ्लू की चपेट में आए पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल में पोल्ट्री उत्पादों के आयात से रोक हटा ली गयी है1 पडोसी राज्य के मद्देनजर असम में भी इनके आयात पर रोक लगी थी इसलिए इसे हटा लेना चाहिए
सूत्रों के मुताबिक बैठक में पारित प्रस्ताव को आगामी 20 फरवरी को राजधानी लौटने पर राज्य के कृष िमंत्री के पास भेजा जाएगा जिस पर मंजूरी मिलते ही प्रतिबंध हटा लिया जाएगा
गौरतलब है कि पडोसी राज्य में एवियन फ्लू फैलने के बाद पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे धुबरी और कोकराार में पांच किलोमीटर के दायरे में करीब 80 हजार मुगियों को मार दिया गया था1 पोल्ट्री उत्पादों का नुकसान ेलने वाले किसानों की मदद के लिए दो मुश्त में जारी किए जाने वाले 24 लाख पये मंजूर कर दिए गए हैं
सूत्रों के अनुसार राज्य के दौरे पर आई केंद्र सरकार की टीम ने एहतियात के तौर पर मुगियों को मारने करने का सुाव दिया था1 हालांकि राज्य में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है
रंजीत संजीव अजय लखमी2148वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!