विदेश.पाक.चुनाव.मुशर्रफ.दो अंतिम.इस्लामाबाद.
इस बीच पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के कु छ हिस्सों में महिलाओं के मताधिकार पर रोक लगा दी गयी1 राज्य के पेशावर. मियांवाली और सरगोधा के कुछ हिस्सों मेंं बुजुगो की सलाह पर 60 साल पुरानी परंपरा को लागू करते हुये महिलाओं को वोट डालने से रोक दिया गया1 मियांवाली जिले के पइखेल और सरगोधा के भेडा गांव में आज सुबह से ही महिलाओं के मताधिकार को प्रतिबंधित कर दिया गया1 गौरतलब है कि पइखेल में 18 हजार कुल मतदाताओं में से 7500 और भेडा में 4479 महिला मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया गया1 पेशावर के मेयर गुलाम अली ने बताया कि जिले के मरयामजई. बुडाबेर सहित कुछ अन्य कबायली गावों में महिलाओं के मतदान को रोक दिया गया है1 उन्होंने बताया कि इन गांवों के बजुगो ने पुरानी परंपराओं का हवाला देते हुये बताया कि महिलाओं द्वारा मतदान करना उनकी संस्कृ ति के विरूद्ध है इसलिये यह फैसला किया गया
निर्मल.सचिन.राणा 1700 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!