क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
हिंसक भीड को काबू करने के लिये पुलिस ने की हवाई फायरिंग
बीदर. 12 फरवरी.वार्ता.कर्नाटक में बीदर के देवनचडा गांव में एक त्यौहार के दौरान पशु बलि देने पर आपत्ति किये जाने को लेकर हिंसक हुई भीड को तितर..बितर करने के लिये पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पडी
पुलिस सूत्रों के अनुसार देवनचडा गांव में एक त्यौहार के दौरान पशु बलि देने पर आपत्ति व्यक्त करने की वजह से उग्र हुई भीड ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया1 जबाव में पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोडे और लाठीचार्ज भी किया1 हालात के मद्देनजर देवनचडा गांव में अतिरिक्त बल भेजा गया है1 पुलिस ने दाबा कि या कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है
सलीम.समरेन्द्र नंद1628 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!