अंडरवल्र्ड डॉन सलेम को भोपाल की अदालत में पेश करने के निर्देश
भोपाल 12 फरवरी .वार्ता. अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम से जुडे फर्जीपासपोर्ट मामले की सुनवायी के दौरान आज यहां अदालत ने आगामी25 फरवरी को उसे पेश करने के निर्देश दिये
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने सलेम के खिलाफप्रोडक्शन वारंट जारी किया1इसके पहले कल इसी अदालत में सलेम केखिलाफ अभियोजन पक्ष ने पूरक चालान पेश किया
लोक अभियोजक के एस कंसाना ने बताया कि अदालत ने 25फरवरी को पूरक चालान पर बहस की तिथि भी निर्धारित की है1 अबू सलेम ् उसकी पत्नी समीरा जुमानी और फिल्म अभिनेत्रीमोनिका बेदी के पासपोर्ट यहां बनने के संबंध में वर्ष 2001 मेंकोहेफिजा थाने में तीनों के अलावा कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफप्राथमिकी दर्ज की गयी थी1तीनों के पासपोर्ट क्रमश: दानिश बेग ्रूबीना बेग और फौजिया उस्मान के नाम से जारी किये गये थे
इस मामले में यहां की अदालत ने मोनिका बेदी को बरी कर दिया है
सं मुकेश.सत्या.ति्रपाठी2022वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!