क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
मैकनैली भारत को सेल से 622 करोड पए का आर्डर
नयी दिल्ली 12 फरवरी.वार्ता. मैकनैली भारत इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड को भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड.सेल. से 621 करोड 88 लाख पए का आर्डर मिला है 1 कंपनी ने आज यहां जारी विग्यप्ति में कहा है कि यह आर्डर सेल के इस्को इस्पात संयंत्र की विस्तार योजना में प्राप्त हुआ है 1 कंपनी ने कहा है कि सेल ने बोकारो स्टील संयंत्र के लिए भी 70 करोड 58 लाख पए का आर्डर दिया है
मिश्रा शिशिर मनोरंजन 1716 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!