For Daily Alerts
भारतीय काल सेंटर के विकास की दर इस वर्ष 65 प्रतिशतहोने की आशा
मुंबई 12 फरवरी.वार्ता.भारतीय काल सेंटर उद्योग के राजस्व चालू वित्तवर्ष में 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 8500 करोड रूपए पहुंच जाने कीआशा है1 सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक पत्रिका ्र डाटाक्वेस्ट द्वारा कराएसवर्ेक्षण के अनुसार सेवा क्षेत्र के इस उदीयमान उद्योग ने गत वित्त वर्ष 42 प्रतिशत की विकास दर दर्ज कर 5200 करोड रूपए का राजस्व अर्जित किया था1 इन घरेलू काल सेंटरों में कुल मिलाकर करीब पौने तीन लाख लोगोंको काम हासिल है1जो काल सेंटर किसी कम्पनी विशेष के ग्राहकों केलिए हैं उनका राजस्व 3598 करोड रूपए और कुल हिस्सेदारी 70प्रतिशत है1 चन्द्र.शिशिर नंद1718 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!